विशाल जमरे जिला ब्यूरो चीफ खरगोनबस आइसर आपस मे भिड़े किई यात्री घायल
भीकनगांव मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना के वाहन को सोमवार सुबह 11 बजे बड़वानी से बुरहानपुर जा रही निजी यात्री बस ने रेस्ट हाउस के पास पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। केबिन में बैठे 9 यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बस (एमपी10पी-0778) खरगोन की ओर से आ रही थी, वहीं अन्न दूत योजना का मिनी ट्रक (एमपी 10झेड-9078) वेयर हाउस की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे बस में बैठे बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग चीखने लगे केबिन में बैठे 9 यात्री घायल हो गए। टक्कर के बाद सड़क पर जाम लग गया। घायल यात्री बस में कराहते रहे। एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन समय पर नहीं पहुंची। पुलिस वाहन से घायलों को अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यात्रियों ने बताया बस चालक ने तेज yh रफ्तार में वाहन चलाते हुए अन्न दूत योजना के मिनी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में खरगोन के 4, बुरहानपुर, पनाली व धरमपुरी के 1-1 और देजला बाड़ी के 2 लोग घायल हुए हैं। इनमें से विभा (22) व लता (60) निवासी खरगोन, सीता (55) निवासी बुरहानपुर, युवराज (10) निवासी देजला बाड़ी को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर किया गया है जल्दी पहुंचने के चक्कर में हो रहा जान-माल से खिलवाड़ नगर केg समाजसेवी राजेश कौशल, राजेश लाड़, अजय गंगराड़े और अजय वर्मा ने कहा कि जल्दी पहुंचने व अधिक सवारी बैठाने की होड़ के कारण हादसे बढ़े है। बसों के केबिन में भी यात्रियों को बैठाया जा रहा है। फिर यात्रियों की जान-माल की परवाह किए बिना सड़क पर तेज गति में बस दौड़ाते हैं। इससे यात्रियों की जान पर बन आती है। प्रशासन को ओवरलोड के साथ ही तेज गति में दौड़ाने वाली बसों पर कार्रवाई करना चाहिए।
^सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। बस चालक ने तेज गति में अन्न दूत योजना के वाहन को टक्कर मार दी। इसमें घायल 9 लोगों को पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु करवाया। मामले की जांच की जा रही है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया