*ग्राम पंचायत सरगांव में चारागाह गोचर भूमि पर 25 वर्ष से कब्जा बीना नोटिस जारी की कारवाई कर। कब्जा हटाया रविवार को
,ग्रामीणो का कहना है कि ग्राम पंचायत सरगांव में लक्ष्मीपुरा मार्ग पर चारागाह भूमि पर कुछ लोगों ने पशुओं के लिए भाड़ा बना रखा था करबी 25 से 30 वर्ष पुराना यह कब्जा है कुछ लोगो का कहना है की यह भूमि चारागाह भूमि है खसरा संख्या 3183/2750 पर पंचायत ने चारागाह भूमि को कचरा प्रबंधन स्थापना के लिए 07/02/23 को आवंटन की कचरा प्रबंधन के कार्य निर्माण के लिए 04/05/25 रविवार को प्रातः 11 बजे पंचायत विकास अधिकारी वे पंचायत सरपंच पहुंच और बीना सुचना वे बीना नोटिस जारी किया J.C.B चला कर सब हटा दिया जब की बाड़े में पशु थे वे पशुओं के चारा था घरों में चूल्हा जला ने के लिए सुखी लकड़ी भी सब इधर उधर कर दिया ग्रामीणौ ने विरोध किया ओर पंचायत विकास अधिकारी को बोला की आप 2 दिन पूर्व में हम बता देते तो हमरा नुकसान नहीं होता विकास अधिकारी कोई जबाब नहीं दिया ओर ग्रामीणौ का कहना है कि कचरा प्रबंधन के चारागाह भूमि आवंटन की ऊनको रद्द करने के लिए पूर्व में उपखण्ड अधिकारी को भी पत्र दिया हुआ है पंचायत सरपंच बोलें की सरकार का आदेश है जहां बोलेंगे वहीं बनायेंगे ओर विकास अधिकारी बोलें की उपखण्ड अधिकारी से आदेश लेके आयये हम तत्काल कार्य को बन्द कर देगे लेकिन रविवार का अवकाश होने पर ग्रामीणौ ने दुःख जताया यह घटाना सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से सरगांव पंचायत की है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया