जयसिंहनगर/शहडोल/मध्यप्रदेश से जयप्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट, इण्डिया न्यूज़ दर्शन
पुलिस कप्तान की कार्यकुशलता से जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सवाल बरकरार
शहडोल/जयसिंहनगर :- जनचर्चा से ज्ञात तथ्यों के आधार पर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते लगभग 10 से 11 दिन पहले जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिरूईखुर्द में लगभग 38 क्विंटल 26 किलो 100 ग्राम गाँजा लावारिस हालात में जंगल में स्थित एक झोपड़ी के सामने खेत में कुल 121 बोरियों 3,06,08,000/- मूल्य का कीमती अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया था, जिस पर थाना जयसिंहनगर में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया था, उक्त प्रकरण में बीते 10-11 दिनों से विवेचना जारी थी व इस बीच जन-साधारण में अज्ञात आरोपियों से सम्बन्धित मामले को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही थी। इसी बीच दिनाँक 30/05/2025 को जारी पुलिस विज्ञप्ति द्वारा मामले में कामयाबी हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना स्वीकार करते हुए तरह तरह के सवाल होती जनचर्चाओं को शीतलता प्रदान की गई।
पुलिस ने इन दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत दर्ज प्रकरण में पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार चिन्हित किए गए लगभग दो दर्जन अर्थात 24 से अधिक संदेहियों से पूछताछ करने पर प्राप्त तथ्यों को आधार बनाते हुए प्रथम आरोपी कन्हैयालाल गुप्ता उर्फ गोल्हई निवासी ब्यौहारी एवं द्वितीय आरोपी राजेश तिवारी उर्फ राजू निवासी ग्राम टिहकी थाना ब्यौहारी की गिरफ्तारी की गई है। जनचर्चा से प्राप्त आधार बताते हैं कि कन्हैयालाल गुप्ता का हाथ पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ के तस्करी सम्बन्धित मामलों में संलिप्त रहे हैं, हालांकि इस विषय की अभी आधिकारिक पुष्टि प्राप्त नहीं है किन्तु सम्बंधित प्रशासन में भी ये चर्चा का विषय रहा है, वहीं राजेश तिवारी उर्फ राजू के सम्बन्धी जन उस खेत के स्वामी बताए जाते हैं जहाँ इतनी मात्रा में गाँजा की बोरियाँ मिली हैं, यद्यपि इस मामले में पुलिस द्वारा बताई गयी बातों की ही पुष्टि की गई है।
कहाँ है ब्रेजा कार क्या हैं स्विफ्ट कार के रहस्य
ज्ञातव्य हो कि उक्त गाँजा प्रकरण मामले में अन्य मीडिया एवं स्थानीय जनचर्चा की माने तो सम्बन्धित प्रकरण स्थल पर अधिकांश गाँजे की मात्रा को अन्यत्र स्थानान्तरित कराने का अवसर तत्समय तक अज्ञात आरोपियों को दिया गया था, व इस बीच मादक पदार्थ को स्थानान्तरित करते वक्त ब्रेजा कार व स्विफ्ट कार के साथ ही मोटरसाइकल का प्रयोग किया जाना एवं प्रकरण स्थल पर स्थानीय भीड़ बढ़ने पर कार्यवाही दर्शाया जाना भी जानकारी में सामने आया था, पूर्व मीडिया प्रकाशन खबरों व जनचर्चा का कथन यदि सत्य माना जाए तो जहाँ एक ओर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही में प्राप्त अब तक की प्रथम कामयाबी सराहनीय है तो वहीं यह सवाल अब भी लोगों के जहन में घूम रहा है कि ब्रेजा कार या स्विफ्ट कार थी किसकी व किस कारण इन वाहनों में स्थल से गाँजा को अन्यत्र स्थानान्तरित करने का अवसर दिया गया था।
हालाँकि उक्त प्रकरण में प्रशासनिक प्रतिक्रिया ही आधिकारिक पुष्टि के आधार हैं, व उक्त मामले को सम्बन्धित प्रशासन द्वारा पूर्णतयाः आईना दिखाने का कार्य किया जाएगा ऐसा जन-विश्वास है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया