बिटिया सगाई: कन्या विवाह में दान हेतु उत्तम सामान की मांग

सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम, अयोध्या में कन्या विवाह के अवसर पर बेटियों को दान में दिए जाने वाले सामान की जांच हेतु श्री संतोष मिश्र तक्षशिला, IAS अयोध्या स्वयं उपस्थित हुए। उन्होंने बेड, अलमारी, सिंगारदान, कुर्सी-टेबल, गद्दा समेत अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों का निरीक्षण किया।
श्री मिश्र ने बताया, “हम चाहते हैं कि धाम से प्राप्त होने वाले सभी सामान उत्तम गुणवत्ता के हों, ताकि कन्या विवाह के दौरान बेटियों को न केवल आवश्यक सुविधा मिले बल्कि उनकी गरिमा भी बनी रहे।” उन्होंने सभी संबंधित विभागों से निवेदन किया कि उपहार स्वरूप दी जाने वाली वस्तुएं सुंदर और उत्कृष्ट हों।
इस पहल का उद्देश्य न केवल कन्या विवाह में सहभागिता बढ़ाना है, बल्कि समाज में बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देना है। संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में इस दिशा में और भी प्रयास किए जाएंगे।