विकासखंड कौशांबी के बेरोचा कैलाशपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा

विकासखंड कौशांबी के बेरोचा कैलाशपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास पंडित निर्भय नाथ त्रिपाठी जी ने कपिल अवतार एवं सांख्य योग के विषय में शिव कथा एवं ध्रुव चरित्र का बड़ा ही मार्मिक एवं सुंदर वर्णन किया साथ ही व्यास जी ने पृथ् चरित्र भरत चरित्र के विषय में बहुत सुंदर व्याख्यान किया जिसको सुनकर सभी श्रोता भाव विभोर हो गए इस मौके पर मुख्य यजमान श्रीमती उर्मिला देवी एवं त्रिभुवन प्रसाद मिश्रा व ओम प्रकाश मिश्रा फूलचंद्र मिश्रा कमलेश कुमार द्विवेदी भांगू पांडे कृष्णा प्रसाद मिश्रा बड़कू द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे