रायसेन/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा द्वारा सीएम हेल्पलाईन, समय सीमा वाले विभागीय पत्रों और शासकीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई

कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन शिकायतों और निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में तेजी आई है, यह निरंतर बनी रहे। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सीएमओ औबेदुल्लागंज श्री राजकुमार शर्मा, बाड़ी जनपद पंचायत सीईओ श्री दानिश अहमद खान, ऊर्जा विभाग के वितरण केन्द्र प्रभारी श्री सुकेत तथा पीएचई विभाग के उपयंत्री श्री सतीश बारपेटे को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।
बैठक में कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ता से वह स्वयं चर्चा कर वस्तुस्थिति जाने और शिकायत के निराकरण की कार्यवाही से अवगत भी कराएं। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों, हितग्राहियों को किस्त वितरण और आवास निर्माण की प्रगति की जनपदवार समीक्षा कर निर्देश दिए कि अधिकारी ग्रामों का भ्रमण कर आवासों का निरीक्षण करें। यह सुनिश्चित हो कि हितग्राही द्वारा किस्त की राशि का उपयोग आवास निर्माण में ही किया जाए। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए ई आरईएस और जनपद सीईओ कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने नगरीय निकायों में अवैध कॉलोनाइजर्स के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेते हुए सभी सीएमओ को अपने निकाय क्षेत्रों में अवैध कॉलोनाइजर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सभी की जिम्मेदारी है। इसी प्रकार पीएम स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत हितग्राहियों को 20 हजार रू ऋण वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रकरण लंबित ना रहें। उन्होंने एलडीएम तथा सीएमओ को निर्देश दिए कि बैंक मैनेजर्स से समन्वय कर प्रकरण स्वीकृत और राशि वितरण सुनिश्चित कराएं।
इसी प्रकार जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन हेतु की जा रहीं व्यवस्थाओं तथा किसान पंजीयन की जानकारी लेते हुए उप संचालक कृषि और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान पंजीयन में तेजी लाएं। गेहूॅ उत्पादक किसानों को अंतिम तिथि के पहले ही किसान पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करें। इसी प्रकार जिले में यूरिया की मांग और उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही जिले में उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों की जांच और लिए गए नमूनों की रिपोर्ट के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज मिले, यह सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर द्वारा उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान विभागीय योजनाओं तथा निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक की प्रगति की जानकारी लेते हुए विभागीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि किसान भाईयों तक विभाग की योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचे। बैठक में महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, जल संसाधन, सामाजिक न्याय सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।