ऑटो बाइक की भिडंत में तीन घायल

इटावा।भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भरथना पाली मार्ग पर ग्राम घमुरिया के समीप सोमवार की देर शाम लगभग साढ़े छह बजे ऑटो और बाइक की जोरदार भिडंत हो गयी. जिसमे तीन लोग घायल हो गए. जोरदार भिडंत होने के बाद ग्रामीण बचाव के लिए घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े. जिसके बाद राहगीरों तथा ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां से एक गंभीर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद औरैया के थाना अछल्दा के गाँव भुलईपुर निवासी कल्लू पुत्र रामसिंह उम्र 32 वर्ष अपने भतीजे दीपू पुत्र सुरेन्द्र सिंह के साथ भरथना एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. शादी समारोह में शामिल होने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. तभी गाँव पाली की तरफ से भरथना आ रहे तेज रफ़्तार ऑटो से जोरदार भिडंत हो गयी. जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरके गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीँ ऑटो में सवार गुलाब सिंह पुत्र देवी गुलाम निवासी जालौन जो कि सिरकौरा स्थित अपने रिश्तेदारों के यहाँ आये हुए थे. किसी काम से ऑटो में सवार होकर भरथना जा रहे थे भिंडत के बाद ऑटो से उछलकर दूर जा गिरे .जिससे उसकी नाक में चोट आई।वहीँ घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो समेत मौके से भाग निकला. घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया. जहां ऑटो से उछलकर दूर गिर कर गंभीर घायल हुए गुलाब सिंह को गंभीर हालत होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों का उपचार जारी है।