ऑटो बाइक की भिडंत में तीन घायल
इटावा।भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भरथना पाली मार्ग पर ग्राम घमुरिया के समीप सोमवार की देर शाम लगभग साढ़े छह बजे ऑटो और बाइक की जोरदार भिडंत हो गयी. जिसमे तीन लोग घायल हो गए. जोरदार भिडंत होने के बाद ग्रामीण बचाव के लिए घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े. जिसके बाद राहगीरों तथा ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां से एक गंभीर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद औरैया के थाना अछल्दा के गाँव भुलईपुर निवासी कल्लू पुत्र रामसिंह उम्र 32 वर्ष अपने भतीजे दीपू पुत्र सुरेन्द्र सिंह के साथ भरथना एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. शादी समारोह में शामिल होने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. तभी गाँव पाली की तरफ से भरथना आ रहे तेज रफ़्तार ऑटो से जोरदार भिडंत हो गयी. जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरके गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीँ ऑटो में सवार गुलाब सिंह पुत्र देवी गुलाम निवासी जालौन जो कि सिरकौरा स्थित अपने रिश्तेदारों के यहाँ आये हुए थे. किसी काम से ऑटो में सवार होकर भरथना जा रहे थे भिंडत के बाद ऑटो से उछलकर दूर जा गिरे .जिससे उसकी नाक में चोट आई।वहीँ घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो समेत मौके से भाग निकला. घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया. जहां ऑटो से उछलकर दूर गिर कर गंभीर घायल हुए गुलाब सिंह को गंभीर हालत होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों का उपचार जारी है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई