जिले में 49 केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षा शुरु,जिलाधिकारी ने कण्ट्रोेल रुम से सभी परीक्षा केन्द्रों पर रखी पैनी नजर
ललितपुर- माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा आज प्रथम दिवस सकुशन व नकलविहीन सम्पन्न हुई, परीक्षा के प्रथम दिन आज 49 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल एवं इण्टर के हिन्दी विषयक की परीक्षा हुई, जिसमें हाईस्कूल के कुल पंजीकृत 19597 परीक्षार्थियों में से 18373 (93.75 प्रतिशत) तथा इण्टर में कुल पंजीकृत 16713 में 16061 (96.09 प्रतिशत) परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
परीक्षा को नकलविहीन व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कण्ट्रोल रुम का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर कण्ट्रोल रुम प्रभारी उप जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार और जिला विद्यालय निरीक्षक मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए तनावमुक्त रहने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि तनाव मुक्त रहने के लिए विशेषज्ञों की सलाह मानें, परिवारीजन बच्चों का उत्साहवर्द्धन करें, उनसे बातचीत करें और पौष्टिक भोजन करायें।जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के लिए 7 जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 49 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, इसके अलावा जनपद स्तर पर 6 सचल दलों का गठन भी किया गया है, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी घनश्याम, एबीएसए बिरधा गौरव, अएबीएसए जखौरा भुवनेन्दु अरजरिया, एबीएसए मडावरा नरेश के स्थान पर संदीप कुमार वर्मा द्वारा आज उक्त सचल दलों का नेतृत्व किया गया।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई