झझरी पुरवा में राकेश बाजपेयी ने परीक्षा से पहले छात्रों को भावनात्मक समर्थन देकर दी सफलता की शुभकामनाएं

जसपुरा।जसपुरा ब्लाक के झझरी पुरवा क्षेत्र में सोमवार को समाजसेवी राकेश बाजपेयी (निवासी सोनामऊ, जसपुरा) और उनकी टीम ने बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को भावनात्मक रूप से संबल प्रदान किया। एकलव्य इंटर कॉलेज झझरी पुरवा में हाई स्कूल और इंटर के छात्रों से मिलकर बाजपेयी ने उन्हें शांति और एकाग्रता के साथ परीक्षा देने की सलाह दी और उनका मनोबल बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य के लिए सफलता की शुभकामनाएं दीं।
परीक्षा समाप्ति के बाद, कॉलेज के बाहर छात्रों और उनके अभिभावकों से मिलकर उन्होंने “विद्यार्थी एवं अभिभावक चिंतन” पर विचार साझा किए। इस दौरान बाजपेयी ने छात्रों को तनावमुक्त रहने और बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए एक पत्रावली भेंट की। उन्होंने छात्रों के लिए 9 महत्वपूर्ण टिप्स दिए, जिनमें आत्मविश्वास बढ़ाना, समय प्रबंधन और मानसिक शांति बनाए रखने पर जोर दिया। वहीं, अभिभावकों के लिए 7 सुझाव दिए गए, जिनमें अध्ययन के लिए शांत स्थान का चयन और टाईम टेबल बनाना प्रमुख थे। इस पहल से छात्रों और अभिभावकों को न केवल मानसिक समर्थन मिला, बल्कि परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण भी प्रोत्साहित हुआ।