डोरंडा की पहली महिला थाना प्रभारी बनी लेडी सिंघम के रूप मे चर्चित दीपिका
रांची के डोरंडा थाना की थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद बनाई गयी हैं, राजधानी रांची के कई थाना प्रभारियो को विभिन्न थानो का नव प्रभार दिया गया हैं।जयदीप टोप्पो अब खलारी थाना का कमान संभालेंगे,रंजीत कुमार सिंहा को टाटीसिल्वे थाना प्रभारी बनाया गया,मनोज कुमार को थाना प्रभारी नामकुम बनाया गया जबकि रंजीत कुमार को सदर थाना प्रभारी बनाया गया, अभय कुमार को थाना प्रभारी पिठौरिया, मनीष कुमार को थाना प्रभारी इटकी वही अभिषेक कुमार को सुखदेव नगर थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई।
जिसमे दीपिका प्रसाद जो पूर्व मे रांची की महिला थाना मे थाना प्रभारी के रूप मे अपना योगदान दे चुकी हैं और उस दौरान इनकी कार्य कुशलता और बहादुरी की चर्चा आम थी उसके बाद चतरा की महिला थाना प्रभारी रही, सीआईडी और सीआईडी साईबर थाना आदि जगहो पर अपना योगदान दे चुकी हैं. अब डोरंडा थाना का कमान संभालने के बाद दीपिका प्रसाद से उम्मीद की जा रही हैं कि इस थाना क्षेत्र मे अपराध पर काबू होगा और पुलिस पब्लिक के बीच रिश्तों मे मधुरता आयेगी.
एक महिला अधिकारी का थाना प्रभारी बनाया जाना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल का नतीजा हैं जब पिछले वर्ष प्रथम राज्य स्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन-2024 समारोह मे उन्होंने मंच से कहा था कि महिलाओ को भी थाना प्रभारी बनाया जाना चाहिए.
डोरंडा थाना मे महिला के रूप मे थाना प्रभारी के आने से महिलाओ मे पुलिस के प्रति ज्यादा सुरक्षा का भावना जागेगा और महिलाएं अपने समायाओ को खुलकर थाना मे ले जा सकेंगी.
दीपिका प्रसाद अपराधियों के बीच एक सख्त और कड़क पुलिस अधिकारी के रूप मे जानी जाती हैं इसलिए इन्हे लोग लेडी सिंघम के नाम से भी जानते हैं.
डोरंडा थाना प्रभारी के रूप मे कमान संभालने के दौरान अ0नि0 संतोष कुमार रजक, अ0नि0 अजाद अंसारी, अ0नि0 रीना दास, स0अ0नि0 सुशीला किंडो, आ0 संतोष मिश्रा,नरेंद्र तिवारी,रमेश राय,महिला आ0आर्या,अर्चना,इमी, प्रभारी पिता रमाशंकर प्रसाद एव व्यवसाई प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई