तेजस्वी बोले- बिहार सरकार खटारा, CM थका-हारा:नीतीश का जवाब- तुम्हारे पिता लालू को मैंने बनाया, तुम्हारी जाति वाले कहते थे- ऐसा मत करो
बजट सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को विधानसभा में CM नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी बयानबाजी हुई। मुख्यमंत्री ने तेजस्वी की ओर देखते हुए कहा- ‘ये बच्चा है, इसे कुछ नहीं पता। 2005 के पहले कुछ नहीं था। तुम्हारे पिता (लालू) को भी हमने ही बनाया है।’
इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा, ‘सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, CM थका-हारा, आम आदमी मारा-मारा।’ तेजस्वी ने अपने पिता लालू के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। सदन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और तेजस्वी के बीच भी तीखी बहस हुई।

विधानसभा में CM नीतीश और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के बीच तीखी बहस हुई।
अब पढ़िए तेजस्वी के हमले पर सीएम नीतीश ने क्या कहा
तेजस्वी: सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, CM थका-हारा, आम आदमी मारा-मारा। नीतीश: ये बच्चा है, इसे कुछ नहीं पता। 2005 के पहले कुछ नहीं था। तुम्हारे पिता (लालू) को भी हमने ही बनाया है। तुम्हारी जाति के लोग कहते थे, ऐसा मत करो।
तेजस्वी: 2005 से पहले CM को पलटूराम कहने पर किसी की सदस्यता नहीं ली जाती थी। नीतीश: इन लोगों (RJD) ने 2 बार गड़बड़ की तो हमने हटाया है। हम अब हमेशा साथ रहेंगे। अब इधर-उधर जाने वाले नहीं हैं।’
तेजस्वी: अब जंगलराज के नाम पर डराकर सोच रहे हैं कि बिहार की जनता झांसे में आ जाएगी, तो आप गलतफहमी में हैं। नीतीश: 2005 के पहले लोग शाम को घर से निकलने से डरते थे। सड़कें नहीं थीं। हिंदू-मुस्लिम झगड़े होते थे। जो काम किया मैंने किया, आप लोगों ने नहीं।
इस पर माले (CPI-M) विधायक हंगामा करने लगे। मुख्यमंत्री ने कहा- ‘आप राजद के साथ हो गए। आपके सबसे बड़े नेता मेरे साथ थे।’
तेजस्वी: मैं सरकार नहीं बिहार बनाना चाहता हूं- चिराग सब के बुझेंगे मुर्शद, हवा किसी की सगी नहीं होती। नीतीश: हम बात कर रहे हैं तो भाग गए सब। इन लोगों को विधानसभा चुनाव में एक सीट भी नहीं आएगी। हम लोग अब ऐसे ही साथ रहेंगे। अब इधर-उधर जाने वाले नहीं हैं। विपक्ष के लोग भाग गए, फिर भी हम उनको धन्यवाद देते हैं।
तेजस्वी: पुराने कागजों में उलझे दिन और रात, घड़ी देखकर भूल जाते दिन और रात। 2005 से पहले न चांद था, न तारा, न सूरज था। बोलते है 2005 से पहले क्या था। नीतीश: 2005 के पहले लोग शाम को घर से निकलने से डरते थे। सड़कें नहीं थीं। हिंदू-मुस्लिम झगड़े होते थे। जो काम किया मैंने किया, आप लोगों ने नहीं।
तेजस्वी ने सम्राट चौधरी को नकली भाजपाई कहा

सदन में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी CM के बीच भी तीखी बहस हुई।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सम्राट चौधरी से कहा- क्या आपने और आपके पिताजी ने बीजेपी को गाली नहीं दी।’ सम्राट ने कहा- ‘आपके पिताजी ने बिहार को लूटने का काम किया।’ तेजस्वी ने कहा- ‘आखिरी बार राजद से ही चुनाव जीते थे, अब जीतेंगे भी नहीं।’ इस पर सम्राट बोले- ‘आप राजा हैं क्या।’ इस पर स्पीकर ने कहा कि व्यक्तिगत आक्षेप मत कीजिए। इस पर बीजेपी विधायकों ने सदन में हंगामा किया।
विधानसभा के पूरे अपडेट के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाइए…
विधानसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
स्पीकर ने कहा- कौन विधायक कहां जाएगा, कह नहीं सकते
मंगलवार सुबह सदन में सत्ता पक्ष के विधायकों की संख्या कम थी। जिसे लेकर कार्यवाही शुरू होते ही आरजेडी विधायक ललित यादव ने तंज कसा। ललित यादव ने कहा कि ‘आज सरकार अल्पमत में है।’
इस पर स्पीकर ने मजाकिया लहजे में कहा- ‘कौन किधर चला जाए, यह कौन जानता है।’
इस दौरान सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए 36 में से सिर्फ 12 मंत्री ही सदन में मौजूद थें।
वहीं, शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सदन में बड़ा ऐलान किया। कहा कि- दो महीने में शिक्षकों की मनचाही ट्रांसफर-पोस्टिंग होगी। शिक्षा मंत्री बखरी MLA सूर्यकांत पासवान के सवाल का जवाब दे रहे थे।
05:24 PM4 मार्च 2025

इधर कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद के विधायक मुकेश रौशन लॉलीपॉप और हाथों में झुनझुना लिए विधानसभा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि, ‘सरकार ने बजट के नाम पर एक हाथ में लॉलीपॉप, दूसरे में झुनझुना पकड़ा दिया है। महिलाओं के खाते में पैसा कहां आया। युवाओं को नौकरी कहां मिली। विशेष राज्य के दर्जा का क्या हुआ।’
RJD विधायक के विरोध पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ‘विधायक जी जब चुनाव में जाएंगे तो जनता उनसे पूछेगी। हमलोगों के घर के लिए, शौचालय, गली-नाली, पुस्तकालय, विवाह भवन के लिए आपने क्या किया। आप झुनझुना दिखाते थे। अब आप चले जाइए। ऐसे लोगों को झुनझुना देकर जनता विदा कर देगी।’
विधानसभा के पोर्टिको में विपक्ष के विधायक नारबेजी की। विधायक झारखंड की तरह 2500 रुपए महिलाओं के खाते में भेजने की मांग करते नजर आए।
नीतीश बोले- 2016 में सरकारी नौकरी में हमने आरक्षण दिया
- 2016 में महिलाओं को सरकारी नौकरी में हमने आरक्षण देने का फैसला लिया। चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को नौकरी दी। सभी तबके के लोगों का विकास किया। रोजगार वाले युवाओं की संख्या तो 24 लाख हो गई है।
- सभी धर्म और जाति के लोगों के लिए काम किया। मदरसों को सरकारी मान्यता दी। मुस्लिम महिलाओं के लिए भी काम किया। पति के छोड़ देने पर महिलाओं को आर्थिक मदद देने का प्रावधान किया।
सदन में CM ने तेजस्वी से कहा- तुम्हारे पिता को हमने बनाया है
सदन में CM नीतीश बोले- बिहार में अब डर का माहौल नहीं
तेजस्वी ने कहा- गुणवत्ता शिक्षा में बिहार सबसे पीछे
तेजस्वी ने कहा- ‘नीति आयोग की रिपोर्ट में गुणवत्ता शिक्षा में बिहार सबसे पीछे है। देश में सबसे अधिक 65 फीसदी बिहार की महिलाओं में खून की कमी है। बौनेपन के शिकार सबसे ज्यादा बिहार में। अंडरवेट बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा बिहार में। दूसरे प्रदेश में बिहार के लोग सबसे ज्यादा इलाज कराने और पढ़ने जाते हैं।’
तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार को उसका हक नहीं मिला
बिहार को उसका हक नहीं मिला। लालू प्रसाद ने सबके लिए काम किया। लालू ने 38 हजार से अधिक मुकदमों का निपटारा किया। 39 लाख से अधिक भूमिहीन परिवारों को जमीन दी। 1990 में जमींदार की पहचान की। धारित भूमि से अधिक जमीन रखने वालों की पहचान की। पासी समाज के लिए ताड़ी टैक्स को खत्म किया। सिंचाई क्षेत्र में 3 लाख जमीन की चकबंदी की।
सदन में 36 में से 12 मंत्री
सदन में बीजेपी-जदयू विधायक और मंत्रियों की संख्या कम है। विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए 36 में से सिर्फ 12 मंत्री ही सदन में मौजूद हैं। सदन में न तो बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम हैं और ना ही मंत्री। बीजेपी कोटे के 21 मंत्रियों में से केवल 3 हरि सहनी,मोतीलाल और सुरेन्द्र मेहता मौजूद हैं।
सदन में शिक्षकों के तबादले पर बड़ी घोषणा
शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बखरी MLA सूर्यकांत पासवान के सवाल पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि अगले दो महीनों के भीतर शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग मिल जाएगी। सॉफ्टवेयर तैयार है। दस ऑप्शन मांगा गया है। दस ऑप्शन में से सीट वैकेंट नहीं होने पर दुबारा चॉइस मांगी जाएगी।
नीति निर्धारण में शिक्षक पति और पत्नी को एक जिला में करेंगे। सीट खाली रहने पर एक ही स्कूल में जाएंगे। असंतुष्ट शिक्षक जिला, कमिश्नरी और निदेशक स्तर पर अपनी बात रख सकते हैं।