आगरा में पति-पत्नी के शव फंदे से लटके मिले:एक साल पहले हुई थी शादी, परिजनों ने दरवाजा तोड़ा; पुलिस ने उतारे शव
आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के डौकी में पति-पत्नी के शव फंदे से लटके मिले हैं। दोनों की एक साल पहले ही शादी हुई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
बताया गया है कि डौकी के गांव नरि कंकर निवासी 21 साल के लवकुश की शादी एक साल पहले पिनाहट की रहने वाली राखी से हुई थी।
बताया गया है कि सोमवार की रात को पति – पत्नी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। मंगलवार सुबह तक जब दोनों बाहर नहीं आए तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा।
अंदर देखा तो लवकुश और राखी के शव फंदे से लटके हुए थे। अंदर का नजारा देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को फंदे से उतारा गया।