राजस्थान के 15 जिलों में उत्तरी हवाओं से लुढ़का पारा:फतेहपुर में 4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान; 48 घंटे बाद फिर बदलेगा मौसम
उत्तर भारत से चल रही सर्द हवाओं से राजस्थान में रात में पारा कई शहरों में गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। इससे इन शहरों में एक बार फिर सुबह-शाम की सर्दी तेज हो गई। दिन में आसमान साफ और तेज धूप रहने से लोगों को सर्दी से राहत रही। सुबह-शाम की तेज सर्द हवाओं का दौर आज भी जारी रहेगा। 7 मार्च से उत्तरी हवाएं कमजोर होने लगेगी और तापमान फिर से बढ़ने लगेगा।
पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम देखे तो कल पूरे दिन आसमान साफ रहा और दिनभर सर्द हवाएं राजस्थान के कई शहरों में चली। इससे पहले पाली, झुंझुनूं, दौसा, माउंट आबू, करौली, फतेहपुर, सिरोही, हनुमानगढ़, बारां, नागौर, चूरू, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, सीकर, टोंक और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। कल सबसे कम तापमान सीकर के पास फतेहपुर में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
दिन में आसमान साफ, तापमान में मामूली बढ़ोतरी
सुबह-शाम सर्द हवाएं चलने और तापमान गिरने से बढ़ी सर्दी से लोगों को दिन में राहत रही। दिन में कल राज्य के सभी शहरों में आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली। बाड़मेर, जैसलमेर, डूंगरपुर में कल अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। सबसे अधिक तापमान कल बाड़मेर में 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
आज भी जारी रहेगी सर्द हवाएं
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राजस्थान में सर्द हवाओं का असर आज भी रहने की संभावना जताई है। 7 मार्च से इन हवाओं के कमजोर होने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 8 मार्च के बाद राजस्थान के शहरों में दिन गर्म होने लगेंगे और रात में भी सर्दी कम होने लगेगी। अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना है।