राजस्थान में होली पर बारिश की संभावना:जैसलमेर, जोधपुर सहित तीन जिलों में बादल छाए; बीकानेर संभाग में भी बदलेगा मौसम

राजस्थान में होली पर मौसम बदलने की संभावना है। बीकानेर संभाग के 4 जिलों में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। रविवार को बाड़मेर में तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया। लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण अब पश्चिमी राजस्थान में कूलर-पंखे चलने शुरू हो गए।
चूरू, नागौर, दौसा समेत अन्य कुछ शहरों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, होली तक राजस्थान में इसी तरह का मौसम रहने और तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।
बाड़मेर में सबसे ज्यादा तापमान राज्य में कल (रविवार) पूरे दिन आसमान साफ रहा। शाम होने के बाद जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर के एरिया में हल्के बादल छाए। नमी कम होने और ऊंचाई वाले बादल होने के कारण बारिश नहीं हुई। इस दौरान इन शहरों में शाम को हल्की हवा भी चली। कल दिनभर पूरे प्रदेश में गर्मी तेज रही। सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर जिले में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर में कल दिन का अधिकतम तापमान औसत से 4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।
चूरू में कल अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36, जोधपुर में 37.2, जैसलमेर में 37.4, श्रीगंगानगर में 32.5, नागौर में 36.6, चित्तौड़गढ़ में 37.7, डूंगरपुर में 37, जालोर में 38.4, सिरोही में 36.4, फतेहपुर में 36, कोटा, सीकर में 34.5, जयपुर में 33.3 और अजमेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
रात में भी गर्मी बढ़ने लगी राजस्थान में दिन के साथ अब रात भी गर्म होने लगी है। कल बाड़मेर में रात का न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 21.2, जैसलमेर में 17.3, सीकर में 17.5, जयपुर में 18.2 और बीकानेर में 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

कॉमेडी के नाम पर लोगों का अपमान नहीं होना चाहिए:कुणाल कामरा विवाद पर बोलीं कंगना, वे हैं कौन? मजाक के नाम पर गाली देते हैं
प्रमोशनल वीडियो में साथ दिखे सलमान-आमिर:गजनी-सिकंदर के क्रॉसओवर से फैंस खुश, डायरेक्टर मुरुगदास के साथ नजर आए दोनों सुपरस्टार्स
अपने बर्थडे पर ठग सुकेश ने जैकलीन को लिखा लेटर:एक्ट्रेस की तरफ से खुद के लिए खरीदी बुगाटी-पगानी, बोला- तुम्हारी विश पूरी की
पैरोडी सॉन्ग विवाद- कुणाल कामरा को काट देने की धमकी:500 से ज्यादा कॉल आईं; वकील ने पुलिस से 7 दिन का समय मांगा
पश्चिम बंगाल के मंदिर में टूटी 300 साल पुरानी परंपरा:दास समुदाय के लोग कर रहे पूजा, विरोध में गांववालों ने मंदिर जाना छोड़ा
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई