मुरादाबाद की मस्जिदों में रमजान के पहले ज़ुमे की नमाज:मुल्क और कौम की तरक्की को उठे लाखों हाथ; नायाब इमाम बोले-ये भाईचारे और मोहब्बत का देश

मुरादाबाद महानगर में माहे रमजान के पहले अशरे के शुक्रवार की नमाज़ पुलिस की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई। महानगर की मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजियों ने शुक्रवार की नमाज अदा की।
शहर की जामा मस्जिद के अलावा मस्जिद फलाह ए दारेंन, मस्जिद नाइयों वाली चौकी हसन खां, मस्जिद एक रात वाली ईदगाह, मस्जिद तमन्ना वाली नई सड़क, मस्जिद अंगूर वाली तहसील स्कूल, लाल मस्जिद, शाही मस्जिद, मस्जिद इसहाक मियां, मस्जिद जामिया नईमियां, मस्जिद होम गार्ड वाली, मस्जिद चूड़ी वाली, मस्जिद नूरानी, मस्जिद उमर फारूक समेत तमाम मस्जिदों में नमाज हुई। महानगर की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाज़ी पहुंचे। पूरे इलाके में स्थानीय पुलिस और पीएसी की नमाज के दौरान ड्यूटी लगाई गई।
जामा मस्जिद में नौजवानों के साथ ही बड़ी तादाद में बूढ़े और छोटे छोटे बच्चे भी नमाज अदा करने पहुंचे। जामा मस्जिद में नायब इमाम ए शहर ने नमाज के खुतबे से पहले माहे रमजान की फजीलत, इस महीने की ख़ुसूसियत, रमजान में इबादत का तरीका, जकात के मसाइल, गरीबों का ख्याल रखने, जरूरतमंद की मदद करने, आपसी भाईचारे बनाए रखने की हिदायत दी। नमाज अदा होने के बाद सैकड़ों की तादाद में नमाज अदा करने पहुंचे नौजवानों, बूढ़ों के साथ ही नन्हे मुन्हें बच्चों ने मुल्क की तरक्की, आपसी भाईचारे और इत्तेहाद की दुआ की है। जामा मस्जिद में जुमे की नमाज नायब इमाम ए शहर मुफ्ती फहद अली ने अदा कराई।
नमाज के बाद नायब इमाम ए शहर मुफ्ती फहद अली ने *दैनिक भास्कर* से खुसूसी गुफ्तगू की। उन्होंने कहा, माहे रमजान के पहले जुमें की नमाज़ जामा मस्जिद में हमेशा की तरह अदा की गई। नमाज में माहे रमजान की अहमियत और ख़ुसूसियत पर रोशनी डाली गई। उन्होंने कहा, कि पड़ोसियों के हुकूक और मसले मसाइल पर बात की गई है। माहे रमजान की फजीलत और जकात के बारे में बताया गया है। उन्होंने कहा, नमाज के बाद देश की तरक्की भाईचारे को कायम रखने और आपसी इत्तेहाद बरकरार रहने की दुआ कराई है है।
उन्होंने माहे रमजान के दौरान होली के पर्व पर कहा, ये पहली मर्तबा नहीं जब हिन्दू भाइयों का त्यौहार माहे रमजान में आ रहा है, पहले भी कई बार रमजान के दौरान होली का पर्व मनाया गया। ये देश आपसे भाईचारे और मोहब्बत का देश है, पहले भी होली और नमाज एक साथ हुई है, आगे भी ऐसा ही होगा किसी को किसी से कोई दिक्कत नहीं है।
उन्होंने कहा, ये शहर प्यार मुहब्बत का शहर है, यहां सब आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं और अपने अपने त्योहारों को खुशी के साथ मनाते हैं।

भास्कर इंटरव्यूशिव से राधा रानी भक्ति तक क्यों आए प्रेमानंद महाराज:वृंदावन में उनको 21 साल का क्यों कहा जाता है? पढ़िए उनके गुरु के जवाब
31 मार्च तक ‘महिला सम्मान सेविंग्स-सर्टिफिकेट’ में निवेश का मौका:1 अप्रैल से स्कीम बंद, इसमें मिल रहा 7.5% ब्याज, जानें इसकी खास बातें
पश्चिम बंगाल के मंदिर में टूटी 300 साल पुरानी परंपरा:दास समुदाय के लोग कर रहे पूजा, विरोध में गांववालों ने मंदिर जाना छोड़ा
हाथरस भगदड़ में 121 मौतें, सूरजपाल को क्लीन चिट कैसे:विक्टिम बोले- बाबा को सजा मिले, सेवादार की पत्नी बोलीं- हमें फंसा दिया
काशी में जलती चिता की राख की होली:नरमुंड पहने तांडव कर रहे नागा, डमरू की गूंज; 25 देशों से पहुंचे 2 लाख टूरिस्ट
मूडपार में अखंड नवधा रामायण का पांच दिवसीय आयोजन, बह रही है भक्ति की धारा
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई