मुरादाबाद में बोर्ड परीक्षा में सॉल्वर गैंग पकड़ा गया:B.Sc. और 12वीं के छात्र दे रहे थे दसवीं की परीक्षा; प्रिंसिपल बने अंजान, DIOS ने पकड़ा

मुरादाबाद में हाई स्कूल की परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग के दो सदस्य पकड़े गए हैं। ये दोनों आरोपी किसी किसी दूसरे छात्र के बदले एग्जाम दे रहे थे।
पकड़े गए आरोपियों में समीर राजपूत नाम का युवक कौशल नाम के छात्र के बदले एग्जाम में बैठा था, जबकि दूसरा आरोपी रिंकु पाल प्रदीप की जगह एग्जाम दे रहा था। इस दौरान कक्ष निरीक्षक को एग्जाम दे रहे दोनों युवकों पर शक हुआ और जांच करने पर मालूम हुआ कि दोनों युवक अन्य परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। जिसके बाद शिक्षा विभाग की तरफ से पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कटघर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इसके अलावा, खूपचंद्र इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सुभाष कश्यप के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि जानकारी होते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना देकर आरोपियों को गिरफ्तार कराया है।
जिला, विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया, मुरादाबाद के ऊंचा गांव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में हाई स्कूल बोर्ड के एग्जाम के दौरान दो परीक्षार्थियों की जगह अन्य दो युवक एग्जाम दे रहे थे। इसमें मुरादाबाद के रहने वाले समीर राजपूत कौशल की जगह परीक्षा में बैठा था।
जबकि, दूसरा युवक विंकू पाल जो कि प्रदीप कुमार के नाम पर एग्जाम में बैठा था। चूंकि, बोर्ड एग्जाम में नियमानुसार परीक्षार्थी के फोटो और हस्ताक्षर होते हैं। शक होने पर फोटो और हस्ताक्षर का मिलान कराया गया। फोटो और हस्ताक्षर का मिलान न होने पर उन्हें पकड़ा गया और पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
उन्होंने बताया, समीर राजपूत BSC प्रथम वर्ष का छात्र है जबकि, विंकु पाल इंटर मीडिएट का छात्र है। उन्होंने बताया, विंकु पाल पहली बार प्रदीप कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जबकि, समीर राजपूत ने सभी एग्जाम दिए हैं, चूंकि उसने कौशल की जगह अपनी फोटो लगाकर रजिस्ट्रेशन करा लिया था। उन्होंने बताया कि, दोनो आरोपी युवकों के खिलाफ थाना कटघर में FIR दर्ज कराई गई है।
इसके अलावा, खूपचंद्र इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सुभाष कश्यप के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है, उन पर आरोप है कि उन्होंने सॉल्वर गैंग के सदस्यों को परीक्षा देने में मदद की है। प्रिंसिपल सुभाष कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का फैसला जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा की सलाह पर लिया गया है।

पानी में स्प्रिट-दवा मिला बना रहे थे शराब:ओरमांझी में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गई, 40 लाख रुपए की नकली शराब बरामद
बरेली के मीरगंज में सड़क हादसा:पंजाब से घर लौट रहे दो भाइयों की बाइक को वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत
कमिश्नर ने गठित की तीन सदस्यीय जांच कमेटी:मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्ले ग्राउंड की जमीन पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा
बहन के अपमान का बदला लेने के लिए हत्या:भाइयों ने बहनोई और उसके पिता पर किया था मस्जिद के बाहर जानलेवा हमला
मैंने डीजल नहीं चुराया…लिखकर सिपाही का सुसाइड:मुरादाबाद में पंखे पर लटका, नोट में लिखा- 3 लोगों की वजह से जान दे रहा हूं
फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर जमीन नाम कराई:मुरादाबाद में धोखाधड़ी और जालसाजी में 7 के खिलाफ FIR
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई