भगतपुर गैंगरेप कांड के 2 और आरोपी अरेस्ट:दलित नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर 2 महीने गैंगरेप, मुंह में गोमांस ठूंसा, ओम का टैटू जलाया

मुरादाबाद में 14 साल की दलित लड़की से गैंगरेप करने के 2 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस 2 दिन पहले ही जेल भेज चुकी है।
दलित नाबालिग लड़की को उसके ही गांव के दूसरे समुदाय के 4 युवक जनवरी माह में जबरन अगवा कर ले गए थे। इसके बाद बंधक बनाकर चारों ने उसके साथ गैंगरेप किया।
लड़की के हाथ में गुदे ओम के टैटू को आरोपियों ने एसिड से जला दिया। इतना ही नहीं पीड़िता के मुंह में जबरन गोमांस भी ठूंसा गया।
60 दिन तक यातनाएं झेलने के बाद किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर भागी लड़की ने अपने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई। पीड़िता के घर पहुंचने के बाद आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चुप कराने की कोशिश की।
ऐसे में पीड़िता की चाची ने हिम्मत दिखाई और वो पीड़िता को लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और पुलिस ने उनकी धरपकड़ की कोशिशें शुरू कीं। मामला भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव दौलपुरी का है। पीड़िता की चाची की तहरीर पर पुलिस ने दौलपुरी बमनिया निवासी सलमान पुत्र नबी मुर्तजा, जुबैर, राशिद और आरिफ के खिलाफ गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट समेत विभिन्न् धाराओं में केस दर्ज किया था।