बोकारो में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी:तेज रफ्तार ट्रकों से बचने में हुआ हादसा, सभी सवार बाल-बाल बचे

बोकारो में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी:तेज रफ्तार ट्रकों से बचने में हुआ हादसा, सभी सवार बाल-बाल बचे
बोकारो1 दिन पहले

क्रेन की मदद से स्कॉर्पियो को उठाया गया।
झारखंड के बोकारो जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जरीडीह थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित नेशनल हाईवे-23 के जैनामोड़ पर शुक्रवार सुबह बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो पलट गई।
हादसे का कारण हाईवे पर चल रहा फ्लाईओवर निर्माण कार्य है। इसकी वजह से सड़क का एक हिस्सा बंद है। दोनों तरफ के वाहन एक ही लेन से गुजर रहे हैं।

हादसे में क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो।
टक्कर से बचने में असंतुलित हुई स्कॉर्पियो
स्कॉर्पियो बोकारो से रांची जा रही थी। ड्राइवर के मुताबिक, सामने से दो ट्रक तेज रफ्तार में आ रहे थे। टक्कर से बचने के लिए उसने गाड़ी साइड में ली। इसी दौरान स्कॉर्पियो असंतुलित होकर पलट गई।
हादसे में कुछ बारातियों को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और उनका प्राथमिक उपचार कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।