2 ट्रेनें निरस्त, 5 के बदले रूट:कटंगी खुर्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग काम; 8 से 11 मार्च तक कई ट्रेनें प्रभावित


पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में कटंगी खुर्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 8 से 11 मार्च 2025 तक ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त करने और कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।
निरस्त की गई ट्रेनें
- 22165 – भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 8 मार्च 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रही।
- 22166 – सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 11 मार्च 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
- 19414 – कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस (8 मार्च 2025): गढ़वा रोड, सोन नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी मुड़वारा मार्ग से चलेगी।
- 03998 – नासिक-धनबाद एक्सप्रेस (9 मार्च 2025): कटनी साउथ, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड मार्ग से चलेगी।
- 18010 – अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस (9 मार्च 2025): कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड मार्ग से चलेगी।
- 19608 – मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस (10 मार्च 2025): कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड मार्ग से चलेगी।
- 13025 – हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस (10 मार्च 2025): गढ़वा रोड, सोन नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी मुड़वारा मार्ग से चलेगी।