कवर्धा में पिकअप पलटने से 2 मौत, 5 गंभीर:मरने वालों में 8 साल की बच्ची और महिला; शादी में जा रहा था साहू परिवार


छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। महिला और बच्चों समेत 25 लोग घायल हो गए हैं। इसमें से 8 साल की बच्ची समेत 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सिटी कोतवाली थाना इलाके के पलानी पाट के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग हाथीडोब सिंघनपुरी के साहू परिवार के हैं। नवविवाहित बेटी के ससुराल में शादी की चौथी कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार शाम को पिकअप में 40 से ज्यादा लोग सवार होकर लोहारा की ओर जा रहे थे।

कवर्धा में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
लोहारा जाने के दौरान पलानी पाट के पास गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। वहीं, इलाज के दौरान उर्वशी साहू (14 साल) और मुखीन बाई साहू की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लालजी सिन्हा अपनी टीम और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसे में महिला और बच्चों समेत 25 लोग घायल हो गए हैं।
विधायक समेत कई नेताओं ने घायलों से की मुलाकात
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पंडरिया विधायक भावना बोहरा, नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्रवंशी तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों से मुलाकात की।

डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया।
सूरजपुर में भी हादसे में 2 की मौत
सूरजपुर जिले में भी शनिवार सुबह सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। शिवपुर तिराहा के पास एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना में बोलेरो के चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है। बोलेरो में 3 लोग सवार थे। पीछे बैठी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

सूरजपुर में भी शनिवार सुबह बोलेरो पेड़ से टकरा गई, इसमें 2 की मौत हो गई।
कवर्धा में 2024 में भी पिकअप खाई में गिरी थी, 19 की मौत
बता दें कि, 20 मई 2024 को तेज रफ्तार पिकअप पलटकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई थी। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ था। मरने वालों में 18 महिलाएं थी। इनमें मां-बेटी सहित 3 बच्चियां भी थी। हादसे के दौरान पिकअप में 25 लोग सवार थे। सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़कर गांव लौट रहे थे।