महिलाओं से भरी बस टैंकर से जा टकराई, 14 घायल:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम से लौट रही थीं सभी; जिला अस्पताल में भर्ती


दुर्ग जिले में एक सड़क हादसे में 14 महिलाएं घायल हो गई। शनिवार शाम एक बस अनियंत्रित होकर दूसरी गाड़ियों सहित टैंकर से जा टकराई। बस में 34-35 महिलाएं सवार थीं, जो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम से लौट रही थीं।
मोहन नगर थाना क्षेत्र का मामला है। बायपास रोड में झरोखा पैलेस के सामने यह घटना हुई। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में महिला बाल विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें दुर्ग जिले की 34-35 महिलाएं शामिल होने गई थी, वापसी के दौरान यह हादसा हुआ।

दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन से खींच कर ले जाते हुए
तुरंत राहत एवं बचाव कार्य किया गया
बस ड्राइवर को भी काफी चोट आई है। हादसे की सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया।

क्षतिग्रस्त टैंकर जिससे बस टकराई
सभी घायल खतरे से बाहर
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग सक्रिय हो गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने तुरंत सभी घायलों का इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक सभी 14 घायल महिलाएं खतरे से बाहर हैं। किसी को गंभीर चोटें नहीं हैं। प्रशासन घायलों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रहा है।
ये लोग हुए घायल
- सरोज चौहान पति ठाकुर राम चौहान (60 साल), निवासी नगपुरा
- माना महतो पति स्व. चंद्रा जी (56 साल), निवासी नगपुरा
- रोशनी देशमुख पति कुलभूषण देशमुख (25 साल), निवासी बेलौदी
- रौनक देशमुख पिता कुलभूषण देशमुख (5 साल), निवासी बेलौदी
- योगेश्वरी विश्वकर्मा पति योगेश विश्वकर्मा (37 साल), निवासी ढाबा अंजोरा
- पदमा साहू पति खेमलाल साहू (47 साल), निवासी ढाबा अंजोरा
- पूर्णिमा देशमुख पति स्व. रोमन देशमुख (37 साल), निवासी समोदा नगपुरा
- बहरिन बाई देशमुख पति कमल नारायण,
- चंद्रिका साहू पति रवींद्र कुमार (36 साल), निवासी नगपुरा
- शानु वर्मा पति रामकुमार वर्मा (55 साल), निवासी अंजोरा ढाबा
- कुसुम ठाकुर पति निर्मल ठाकुर (30 साल), निवासी बेलौदी
- रवि चंद्राकर पिता रामफल चंद्राकर (32 साल), निवासी शंकर नगर दुर्ग
- शशिकला सिंह पति भगवानी सिंह (43 साल), निवासी नगपुरा
- दानेश्वरी पारकर पिता नरोत्तम पारकर (15 साल), निवासी बेलौदी