डिप्टी सीएम दीया कुमारी और कांग्रेस विधायक में बहस:मंत्री सदन से जाने लगे तो स्पीकर ने फटकारा; गोदारा भी विधानसभा अध्यक्ष से उलझे


विधानसभा में डिप्टी सीएम दीया कुमारी और कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा में जमकर बहस हुई। विधायक बोहरा के धौलपुर के राजाखेड़ा क्षेत्र में आंगनबाड़ी से जुड़े सवाल का डिप्टी सीएम जवाब दे रही थीं।
इससे पहले जयपुर के सांगानेर और प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने हंगामा किया। सदन में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने बूंदी जिले में हुई रेप और मर्डर की घटना का मुद्दा उठाया।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सांगानेर में पुलिसकर्मी ने महिला से रेप किया। रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं, मुख्यमंत्री के इलाके में यह हो रहा है बाकी जगह क्या हालात होंगे। इस दौरान विपक्ष ने हंगामा भी किया।
वहीं, स्थगन प्रस्ताव पर व्यवस्था के दौरान एक मंत्री सदन से जाने लगे तो स्पीकर देवनानी ने उन्हें फटकार दिया। उन्होंने मंत्री से कहा कि मैं दस बार कह चुका हूं, प्रमुख लोग ही चल पड़ेंगे क्या? इधर, प्रश्नकाल के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष से ही भिड़ गए। स्पीकर ने एक लाइन में जवाब देने को कहा तो गोदारा ने कहा कि हम अपनी बात तो कहेंगे ही।