आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर:10 साल के बच्चे की मौत, चाचा 20 फीट गहरी खाई में गिरे; हालत गंभीर


एत्मादपुर के आगरा-जलेसर मार्ग पर बांधनु मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। देर रात साढ़े नौ बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी।
हादसे में 10 वर्षीय नमन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। उनके चाचा संजू कुमार 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे। घटना पुरा लोधी निवासी संजू कुमार और उनके भतीजे के साथ हुई। वे बाइक नंबर UP 80EQ 7038 से जलेसर से अपने गांव पुरा लोधी लौट रहे थे।
बांधनु मोड़ के पास संजू ने एक बुग्गी को बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। भतीजा नमन ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। उसकी मौत तुरंत हो गई। चाचा संजू को गंभीर चोटें आईं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल संजू को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवलखेड़ा में भर्ती कराया गया। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें आगरा रेफर कर दिया।