इजराइली हवाई हमले में फिलिस्तीनी पत्रकार की जलकर मौत
दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में सोमवार को इजराइल के हवाई हमले में एक फिलिस्तीनी पत्रकार अहमद मंसूर की जलने से मौत हो गई। इस हमले में कुल दो पत्रकार मारे गए, जबकि 8 घायल हुए।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फिलिस्तीन टुडे के रिपोर्टर मंसूर आग की लपटों के बीच चीखते और छटपटाते नजर आए। लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे।
पत्रकार अहमद मंसूर को बचाने के लिए लोगों ने पानी छिड़क कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ये नाकाफी साबित हुई।
एयरस्ट्राइक के बाद पत्रकारों से के टेंट में रखा सारा सामना जल गया
इजराइली हमले में दो पत्रकारों की मौत हुई, जबकि 8 घायल हो गए।
हॉस्पिटल में एडमिट एक पत्रकार ने हमले के बाद की तबाही के बारे में बताया।
इजराइली हमले में मारे गए फिलिस्तीन टुडे के रिपोर्टर अहमद मंसूर की तस्वीर।
पत्रकार हसन एल्स्लेयेह था इजराइल का टारगेट इजराइली सेना ने सोमवार को हमले की पुष्टि करते हुए दावा किया कि उसने पत्रकार हसन एल्स्लेयेह को निशाना बनाया था। हसन एल्स्लेयेह पर आरोप है कि वह 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमलों में शामिल था। हमले में एल्स्लेयेह घायल हो गया।
इजराइल का सपोर्ट करने वाली वॉच डॉग संस्था ऑनेस्ट रिपोर्टिंग ने 2023 में हमास नेता याह्या सिनवार के साथ एल्स्लेयेह की एक तस्वीर प्रकाशित की थी। इसके बाद CNN, रॉयटर्स और एसोसिएटेड प्रेस ने उससे अपने सभी कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिए थे।
हमास नेता याह्या सिनवार (बांए) के साथ पत्रकार हसन एल्स्लेयेह (दांए)। सिनवार इजराइल पर 2023 में हमले का मास्टरमाइंड था। पिछले साल अक्टूबर में उसकी इजराइली हमले में मौत हो गई थी।
जंग में 170 से ज्यादा मीडियाकर्मी की मौत
2023 में इजराइल हमला जंग शुरू होने के बाद से अब तक 170 से ज्यादा मीडिया कर्मी मारे जा चुके हैं। वहीं, गाजा के लोकल अधिकारियों के मुताबिक अब तक कम से कम 211 फिलिस्तीनी पत्रकार मारे गए हैं।
ह्यूमन राइट्स ग्रुप्स ने इस हमले की निंदा की है। पत्रकारों की सुरक्षा समिति ने इजराइल पर बार-बार मीडियाकर्मियों को निशाना बनाने और अंतरराष्ट्रीय कानून की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
CPJ ने अधिकारियों से अपील की है कि वे घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने गाजा में पहले से ही तबाह हो चुके प्रेस सेंटर्स पर हमलों को रोकने की मांग की।
गाजा में 50 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत 25 मार्च के आंकड़ों के मुताबिक इजराइल-हमास जंग में अब तक 50 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।
इजराइल-हमास के बीच 19 जनवरी में सीजफायर शुरू हुआ था। इजराइली सेना ने 18 मार्च को गाजा पर फिर से हमला शुरू कर दिया, जिसमें करीब 700 से ज्यादा लोग मारे गए और 3,400 से अधिक लोग घायल हो गए। जिससे अस्थायी सीजफायर और कैदियों की अदला-बदली का समझौता टूट गया।

ट्रम्प ने वोटिंग नियम बदले, अब नागरिकता का सबूत जरूरी:भारत का जिक्र कर कहा- वहां बायोमीट्रिक इस्तेमाल हो रहा, हम पुराने तरीके पर अटके
खेल के मैदान पर उतरीं टीवी एक्ट्रेसेस:बोलीं- YBL से जुड़ना एक बेहतरीन अवसर, अब युवा एथलीट्स को बैडमिंटन के लिए करेंगे प्रेरित
मोदी बोले- पाकिस्तान ने हमेशा धोखा दिया:
ट्रम्प ने 43 देशों के नागरिकों पर अमेरिका में प्रवेश पर पाबंदी की योजना क्यों बनाई, पाकिस्तान भी शामिल
चंद्रमा की सतह की स्टडी के लिए 250kg का रोवर ले जाएगा; यह चंद्रयान-3 से 10 गुना ज्यादा वजनी
स्पेसक्राफ्ट का एंगल बदला तो जल जाएगा, सभी 6 पैराशूट टाइम पर खुलने जरूरी
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई