जैजैपुर क्षेत्र में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत चल रहे करोड़ों रुपए की लागत से नहर लाइनिंग मरम्मत कार्यों में भारी भ्रष्टाचार

जिला ब्यूरो मनोज अग्रवाल
जैजैपुर/सक्ती जिले के जैजैपुर क्षेत्र के कचंदा उप वितरक माइनर के साथ साथ बरेकेल वितरक में विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी के गैर मौजूदगी में ठेकेदार के आदमी के भरोसे चल रहे नहर लाइनिंग निर्माण एवं मरम्मत कार्य में पूरा थुख पॉलिश का काम किया जा रहा है।