हेडलाइन:- चंद्रपुर आरटीओ निरीक्षक पर एंटी करप्शन का छापा, 5 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए सहायक मोटर वाहन निरीक्षक
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के लक्कड़कोट आरटीओ चेक पोस्ट पर माल वाहक ट्रक चालकों से हर चक्कर में पांच सौ रुपए लेने के बनाए नियम में तेलंगाना राज्य के एक ट्रक चालक से 5सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए मोटर वाहन निरीक्षक शिवाजी विभूते और उसके सहायोगी जगदीश डफड़े को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. अमरावती की भ्रष्टाचार प्रतिबंध विभाग ने शुक्रवार को जाल बिछाकर यह कार्यवाही की है। इस मामले में राजुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है इसके उपरांत भी मामले को रफादफा करने के प्रयास जारी है। महाराष्ट्र और तेलंगाना की राज्य सीमा पर लक्कड़कोट गांव के पास परिवहन विभाग का सीमा शुल्क जांच नाका स्थित है । शिकायतकर्ता ट्रांसपोर्ट व्यवसाई है और उनके ट्रक आदिलाबाद से चंद्रपुर मार्ग पर चलते है। इस चेकपोस्ट पर मौजूद अधिकारी और उनके निजी दलाल ट्रक चालकों से बार बार पांच सौ रुपए की रिश्वत मांगते थे, भले ही वाहन के सभी दस्तावेज और वजन सही हो, इससे तंग आकर शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत की जांच के दौरान सहायक मोटर वाहन निरीक्षक शिवाजी विभूते और उनके सहयोगी जगदीश डफाड़े को 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकडा गया है। इस सीमा शुल्क नाके पर से होकर गुजरने वाले वाहनों के कागजात और वजन की जांच की जाती है, प्रतिदिन इस चेक पोस्ट से करीब चार हजार से अधिक मालवाहक ट्रक चेन्नई, छत्तीसगढ़, बैंगलोर, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से आवागमन करते है। इसके बावजूद यहां के अधिकारी वाहन चालकों से अवैध रूप से पैसे वसूल करते है। इस नाके पर अक्सर ट्रक चालकों और अधिकारियों के बीच पैसों को लेकर विवाद होता रहता है। चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारी वाहन चालकों को अनावश्यक परेशान कर रिश्वत वसूलते है जबकि अन्य राज्यों में बार्डर पर पैसे लेना बंद हुआ है, सिर्फ महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर ही हर चक्कर पैसे वसूले जाते है, उसी प्रकार चंद्रपुर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय में हर काम के दलालों के माध्यम से रिश्वत लेने का गोरखधंधा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी किरण मोरे की नाक के नीचे खुलेआम शुरू है आवश्यकता है की एक खिड़की योजना को अमल में लाकर जनता के काम आसानी तथा सुलभता से किए जाने चाहिए।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई