बलौदा बाजार भाटापारा जिला में सिमगा विकासखंड के ग्राम पंचायत चौरेंगा में सबसे कम उम्र के युवा विलियम ग्रीतलहरे ने सरपंच

[8:09 am, 25/2/2025] ओंकार साहू toofani: बलौदा बाजार भाटापारा जिला में सिमगा विकासखंड के ग्राम पंचायत चौरेंगा में सबसे कम उम्र के युवा विलियम ग्रीतलहरे ने सरपंच बन कर लगभग एक हजार मतों से रिकार्ड बना कर जिला में बड़ी जीत हासिल किया है ये पूर्व जिला पंचायत सदस्य का सुपुत्र है उन्होंने कहा गांव के लोग जो मुझे आशीर्वाद दिया है तो मैं ग्राम के विकाश के लिया पूरा निष्ठा के साथ विकास करूंगा सड़क बिजली पानी और सिक्छा स्वस्थ मेरी पहली प्राथमिकता होगी और सपथ लेते ही ग्राम में बिक रहे अवैध शराब को बंद करना मेरा उद्देश्य है सभी ग्राम वासी मिल कर गांव का विकास करेंगे और सभी ग्राम वासी के हृदय से आभार व्यक्त किया