महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में, भव्य निकलेगी भोलेनाथ की बारात
गोड्डा। शहरी क्षेत्र व आसपास के ग्रामीण इलाके में महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिवालयों में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। शहर के शिवपुर स्थित श्री श्री 108 बाबा रत्नेश्वर नाथ धाम में शिवरात्रि की तैयारी चल रही है। आकर्षक फूलों से मंदिर के मुख्य द्वार के अलावा शिव पार्वती मंदिर, विष्णु भगवान ,काली माता, भैरव देव, बजरंगबली, राधा कृष्ण के मंदिर का आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। हर वर्ष बड़े धूमधाम से शिव की बारात बाबा रत्नेश्वर धाम से निकालकर पूरे शहर का भ्रमण करती है और रात में फिर मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाता है। अभी रंग रोगन का कार्य और साफ सफाई कराई जा रही है। मान्यता के अनुसार शिव पार्वती के विवाह को शिवरात्रि के तौर पर मनाया जाता है। जिसमें लोग अलग-अलग वेशभूषा धारण कर महादेव की बरात में शामिल होते हैं। शिवपुर शिव मंदिर के प्रमुख पंडा मुन्ना ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष शिव पार्वती विवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ होता है। इस वर्ष मुख्य आकर्षण भोलेनाथ की बारात होगी, आकर्षक आतिशबाजी, झांकी, बैंड के साथ बारात पूरे शहर का भ्रमण करेगी। बारातियों के खाने पीने की पूरी व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की जा रही है। शहर समेत ग्रामीण इलाके में श्रद्धा का माहौल रहता है।
शिव विवाह का आयोजन दो दिनों तक धूमधाम से किया जाएगा। 25 फरवरी से माता पार्वती और भोलेनाथ महादेव को महिलाएं पारंपरिक गीतों के साथ का कासा उबटन लगाएंगी। वही 26 फरवरी को भव्य और आकर्षक बारात निकलेगी और संध्या में बारात भोज के साथ विवाह संपन्न होगा। महिलाएं मंदिर में विवाह गीत गाती हैं। शाम को पूरे शहर के लोग भोलेनाथ की बारात में शामिल होने के लिए ईकट्ठा होते हैं। कोई भूत प्रेत का स्वरूप धारण करता है, कोई देवी देवता का स्वरूप धारण करता है। पूरा इलाका महादेव की भक्ति में सराबोर हो जाता है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई