बागपत – 10 साल के लड़के ने लगाई छप्पर में आग

बागपत – 10 साल के लड़के ने लगाई छप्पर में आग दो भैंस आग से जुलझ गई मोमिन प्रधान निवासी ढोला जनपद बागपत की भैंस रोड के किनारे एक छप्पर में बंधी हुई थी दोपहर करीब 3:00 बजे शहजाद पुत्र इरशाद उमर 10 वर्ष आता है और छप्पर में आग लगाकर चला जाता है जिससे दो भैस आग में झूलज गयी मोमिन प्रधान वह शहजाद पुत्र इरशाद के दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद चला रहा मोमिन प्रधान ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की फिलाल मामले की जांच चल रही है
पत्रकार मोहनलाल बागपत