ढेकियाजुली में आज साप्ताहिक बाजार बट शिव मंदिर प्रबंधन समिति ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की:

असम के सोनितपुर जिले के अंतर्गत ढेकियाजुली में आज साप्ताहिक बाजार बट शिव मंदिर प्रबंधन समिति ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की। उल्लेखनीय है कि असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली साप्ताहिक बाजार बट शिव मंदिर प्रबंधन समिति के तत्वावधान में और कृष्णनगर के निवासियों के सहयोग से कल यानी 25 फरवरी 2025 को ढेकियाजुली नगर के साप्ताहिक बाजार में श्रीमद्भागवत पाठ एवं व्याख्या का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, महाशिवरात्रि के अवसर पर आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पूजा का आयोजन किया जाएगा और 27 फरवरी 2025 को उसी स्थान पर नागारा नाम (धार्मिक भजन-कीर्तन) का आयोजन किया जाएगा। इस नागारा नाम के कार्यक्रम में 27 फरवरी को मंगलदोई से आमंत्रित नागारा नाम की प्रसिद्ध गायिका रीणा डेका प्रस्तुति देंगी। इसीलिए, आज प्रेस वार्ता के माध्यम से ढेकियाजुली साप्ताहिक बाजार बट शिव मंदिर प्रबंधन समिति ने जनता को इस विषय की जानकारी दी। आज की प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष जगत ताती, सचिव श्यामंत शइक्या, वित्त सचिव गोकुल बरा, सहायक सचिव निवास सरकार, प्रणव नाथ, प्रल्हाद विश्वशर्मा, गणेश दास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।