बक्सरा में वार्षिक सत्संग अधिवेशन कल

गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के बक्सरा गांव में आगामी 26-27 को दो दिवसीय जिला संतमत सत्संग का 76 वां वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा।इसको लेकर तैयारी जोरों पर है। वार्षिक अधिवेशन में महर्षि मेंहीं धाम कुप्पाघाट ,भागलपुर के गुरुसेवी भगीरथ जी महाराज एवं अन्य साधु संतों के प्रवचन होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध् साह व सत्सं प्रचारक ओम प्रकाश मंडल ने बताया मंच, पंडाल, भोजन, पेयजल, बिजली,सजावट, फूल, साधु निवास, सफाई आदि दायित्व बोध कराते हुए विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर सुशील मंडल, रामविलास मंडल, सदानंद, प्रणव मंडल, विकास कुमार, कुंदन मंडल सहित स्थानीय लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं।