युवती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर प्रसार कर ढेकियाजुली में युवक गिरफ्तार:

असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली थाना क्षेत्र में एक जघन्य घटना घटी। एक युवक ने एक युवती की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। युवती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के कारण पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आज दोपहर 1:30 बजे जेल भेज दिया। गौरतलब है कि ठेलामोरा थाना क्षेत्र की एक युवती की आपत्तिजनक तस्वीर को एक युवक ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था। इस घटना को लेकर युवती के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर ढेकियाजुली पुलिस ने रंगागढ़ से युवक को हिरासत में लिया। इसके बाद, ढेकियाजुली थाना प्रभारी अधिकारी दीपक दास ने प्रारंभिक जांच कर आज युवक को गिरफ्तार किया। इसके बाद युवक का मेडिकल परीक्षण करवाकर उसे जेल भेज दिया गया।