प्राथमिक विद्यालय गोराजू में वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

विकास खंड सरसवां के प्राथमिक विद्यालय गोराजू में मंगलवार को वार्षिकोत्सव समारोह हुआ जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह व ए0डी0ओ0 अनूप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।जिसके बाद प्रधानाध्यापक अनिल सिंह ने स्वागत भाषण दिया।और कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक अद्वितीय ने किया।इस कार्यक्रम में नृत्य, संगीत और नाटक सहित कई तरह के प्रदर्शन हुए।जिसमें छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था।छात्रों ने अपने सुंदर नृत्य, व नाटक से सबका मन मोह लिया।माता पिता अपने बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे।कार्यक्रम के समापन पर छात्रों को पुरस्कार वितरण कर उनका उतसावर्धन किया गया।इस मौके पर शंकुल इंद्रभान सिंह,smc अध्यक्ष रंगलाल सरोज,मिथलेश श्रीवास्तव, शोभा सिंह, धर्मेन्द्र, विपिन वर्मा, संतोष, सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।