जिला कारागार में 35 परीक्षार्थियों को जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह भदौरिया द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए

इटावा।ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, इटावा एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से जिला कारागार इटावा में बंदियों को पेपर कवर, फाइल, लिफाफे एवं गार्ड फाइल आदि बनाने का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 15 फरवरी 2025 से 24 फरवरी 2025 तक चलाया गया। प्रशिक्षण में कुल 35 बंदियों ने प्रतिभाग लिया।
प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आज दिनांक 25/02/2025 दिन मंगलवार को संस्थान से आए परीक्षकों दिनेश चतुर्वेदी और सुश्री रीतू द्वारा मूल्यांकन टेस्ट लिया गया। सफल होने पर सभी 35 परीक्षार्थियों को जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह भदौरिया द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर कारापाल राकेश वर्मा, उप कारापाल श्रीमती वंदना गौतम तथा प्रशिक्षण संस्थान से आए प्रशिक्षक विपिन कुमार, सुश्री पिंकी कुशवाहा तथा ऑफिस असिस्टेंट नवीन कुमार उपस्थित रहे ।