डीएम ने तहसील सिराथू का निरीक्षण कर धारा 24एंव 116की जांच कर लम्बित पत्रावलियों की आख्या प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधूसुदन हुल्गी द्वारा आज तहसील सिराथू का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक कक्ष में उपस्थित लेखपालों एवं तहसील परिसर में उपस्थित राजस्व निरीक्षक धर्मपाल सिंह के बस्ते एवं रवी विश्वकर्मा के बस्ते के अभिलेखों की जांच की।
उन्होंने धारा 24एंव 116लगभग
25, पत्रावलियों की जांच किया। जिसमें से कुछ अभिलेखों की फाईलें लम्बित पाई गई।
डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धारा 24एंव 116,की पत्रावलियां में शीघ्र आख्या प्रस्तुत करें एवं समस्त लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक निर्धारित समय से कक्ष में बैठकर अपने कार्यों का सम्पादन करे। इसमें किसी भी प्रकार कि लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने तहसील परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी लेखपालों एवं राजस्व निरीक्षक को जनता के कार्यों को ससयय पूर्ण एवं सुगमतापूर्वक सम्पादित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी न्यायिक मांज अख्तर, तहसीलदार अनन्त राम अग्रवाल एवं नायब तहसीलदार सुश्री अंकिता पाठक व अतुल कुमार वर्मा उपस्थित रहे हैं।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई