आरोपीगणो के कब्जे से 98 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब कीमती 9800/- रू एंव एक मोटर साईकल कीमती 80000/- रूपये की जप्त की गई।
शिवपुरी जिले के पिछोर थाना से है जहां पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन एवं श्रीमान एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु निदेशों के पालन मे आज दिनांक 27.02.25 को थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि माताटीला डैम के नीचे हरिनगर के रास्ते पर दो व्यक्ति एक मोटर साईकल पर दो केनो में अवैध रूप से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब लेकर बैठे जो कही जाने बाले है सूचना पर पिछोर टीम द्वारा मुखविर द्वारा बताये स्थान पर दबिस देकर आरोपी रामजीलाल पुत्र वीरसिंह लोधी निवासी जराय व साहव सिंह पुत्र परमसिंह लोधी निवासी सतलौन थाना बसई जिला दतिया को पकडा गया जिनके कब्जे से दो केनो में भरी 98 लीटर कच्ची शराब कीमती 9800/- रूपये एंव मोटर साईकल हीरो स्पलेन्डर प्सल MP33MH2885 कीमती 80000/- रूपयो को जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया वापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
बरामद माल –
- आरोपी रामजी पुत्र वीरसिंह लोधी उम्र 32 साल निवासी ग्राम जराय थाना पिछोर व आरोपी साहब सिंह पुत्र परमसिहं लोधी उम्र 32 साल निवासी सतलौन थाना बसई जिला दतिया के कब्जे से दो केनो में हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 98 लीटर कीमती 9800/- रूपये एंव एक हीरो स्पलेन्डर प्लस मोटर साईकल कीमती करीबन 80000/- रूपये कुल मसरूका 89800/- रूपये जप्त किया गया।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई