खनियांधाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही 10 किलो गांजा एक मोटर साइकिल के साथ एक आरोपी धर दबोचा
खनियाधाना। आज खनियाधाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्त न्य आदेश के पालन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, एवं एस.डी. ओ.पी. महोदय अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन में दिनांक 26.02.2025 को खनियाधाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि विनीश लोधी पुत्र बृजेश लोधी * निवासी ग्राम करारखेडा का एक लाल रंग की बिना नम्बर की डिस्कबर मोटरसाईकल -से पिछोर तरफ से खनियाधाना अबैध रुप से गांजा बेचने की फिराक में आ रहा है। तब खनियाधाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवारी करते हुए मुखबिर के बताये अनुसार बुधना नदी के पहले पिछोर रोड पर पहुंचकर फोर्स के साथ चैकिंग लगाई गई कुछ देर बाद पिछोर तरफ से एक व्यक्ति मुखबिर के बताये अनुसार लाल रंग की डिस्कबर की मोटरसाईकल पर खनियाधाना तरफ आते दिखा जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराही फोर्स व साक्षी की मदद से घेरकर पकड़ा, नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विनीश लोधी पुत्र बृजेश लोधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम करारखेडा मजरा उमरगढ़ा थाना पिछोर जिला शिवपुरी (म.प्र.) का होना बताया जिसके पीछे मोटरसाईकल पर एक प्लास्टिक की बोरी बंधी थी उसकी तलासी ली तो हरे रंग का सूखा गांजा मिला जिस
तौल की गई तो 10 किलो ग्राम पाया गया आरोपी से गांजे के संबंध में पूछताछ की गई तो बताया कि उक्त गांजा को मैं बामौरकलां तरफ बिक्री करने जा रहा था तथा बताया कि मैं अपने पिता के साथ गांजे की खेती किये था मेरे खेत मे खड़ी फसल गांजा की पिछोर पुलिस द्वारा जप्त की गई तथा उस गांजे के केश में मेरा पिता बृजेश लोधी पिछोर पुलिस के द्वारा जेल भेजा गया है उसी खेती का गांजा मेरे पास था कल दिनांक 25.02.2025 को बामौरकला का एक व्यक्ति मेरे पास आया था उससे 3500 रुपये किलो मे गांजा खरीदने की बात हुई थी उसी व्यक्ति को गांजा बेचने बामौरकला जा रहा था उसने अपना नाम नहीं बताया था उसने बामौरकला से पहले मिलने के लिये कहा था। आरोपी से गांजा रखने परिवहन व विक्री करने के संबंध में लायसेंस चाहा तो न होना बताया आरोपी का यह कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से मौके पर ही गांजा व मोटरसाईकल जप्त कर
क
आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने गांजा को किस किस को सप्लाई किया है इस संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। बरामद मालः 10 किलो ग्राम गांजा कीमती करीबन 2 लाख रुपये, एक लाल रंग की डिस्कवर मो.सा. कीमती 50 हजार रुपये।
इनकी रही भूमिकाः निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि अरबिंद सिंह जाट मय सउनि प्रकाश सिंह कौरव सउनि रामसिंह भिलाला प्र. आर. 95 हीरासिंह, आर. 1073 अनूप, आर. 781 हेमसिंह, आर. 363 जयवीर आर. 316 संदीप, आर 671 रवि वाथम आर. 820 अरबिंद कौरव, आर. 1046 बलराम ।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई