लखबीर सिंह लक्खा ने महोत्सव को भक्ति रस से सराबोर किया जमकर नाचे मंत्री धर्मेंद्र सिंह सहित सभी श्रध्दालु
नोहलेश्वर महोत्सव में वर्चुअल जुड़े मुख्यमंत्री सफल आयोजन की संस्कृति मंत्री को दी बधाई जनता को किया संबोधित
नोहलेश्वर महोत्सव में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से से जुड़ कर महाशिवरात्रि की दी शुभकामनाएँ
दमोह – नोहलेश्वर महोत्सव के आठवें दिवस एक शाम, शिव और शक्ति के नाम रात्रि जागरण में भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर किया। भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियों से ऐसा समा बांधा कि जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। लखबीर सिंह लक्खा ने मां दुर्गा, खाटू श्याम बाबा और भोलेनाथ का गुणगान किया। उन्होंने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, मेरी मैया ने ऐसी सौगात दे दी आदि माता के भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। भजन सम्राट ने कीजो केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर रात तक भक्तों को बांधे रखा। इस दौरान देर रात तक भजनों की रसधारा बहती रही। नोहलेश्वर महोत्सव के आठवें दिवस कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा श्री गणेश जी के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई कार्यक्रम में संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे, पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह, अजय टंडन , अंबालाल पटेल, हाकम सिंह, छप्पन सिंह, राजेंद्र पटेल, राजा राय, विवेक सेन, कपिल सोनी, अंजू खत्री, नरेंद्र जैन, आलोक गोस्वामी, सीमा जाट, संजय यादव, संजय सेन, गोपाल ठाकुर, राजकुमार जैन, महेंद्र जैन, रामलाल उपाध्याय, सहित समाज सेवियों एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रही सभी अतिथियों का महोत्सव संयोजक सत्येंद्र सिंह, नितेंद्र सिंह ने स्वागत किया।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार दीक्षा सेन, शिवानी बाल्मीकि, नैन्सी गुप्ता, रिया यादव, पूर्वी नामदेव और उनकी टीम द्वारा नोरता बुंदेली लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई साथ ही एकलव्य विश्वविद्यालय के प्रोफेसर तपन साहू द्वारा शिव भक्ति पर आधारित मनमोहक ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति दी गई साथ ही भजन गायक नितिन अग्रवाल और उनकी टीम द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई गांधीनगर गुजरात से पधारी सुगम संगीत गायक आशा वैष्णव और उनकी टीम द्वारा देवरात्रि महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न भक्ति गीतों और भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें श्रोतागण शिव भक्ति में मग्न रहें।
मुख्य मंत्री ने की आयोजन की सराहना महाशिवरात्रि की दी बधाई
देररात्रि प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ कर नोहटा महोत्सव आयोजित करने के लिए प्रदेश के संस्कृति मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवं उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएँ प्रेषित की उसके बाद मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने मुख्य मंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया और कहा आप ने देररात्रि कार्यक्रम से जुड़ कर हम सभी को संबोधित किया और कहा जबेरा विधानसभा पर आप अपना स्नेह सदैव ऐसे ही बनाए रखना।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई