आगामी दो मार्च को रांची के डोरंडा में होगी ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के झारखंड राज्य इकाई की बैठक
बैठक में सभी प्रखंड कमिटियों, जिला कमिटियों व प्रदेश कमिटि के सभी पदाधिकारी को शामिल होने का निर्देशआगामी 2 मार्च 2025 को रांची के डोरंडा में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के झारखंड राज्य इकाई की महत्वपूर्ण बैठक झारखंड सरकार के बजट सत्र के दौरान होने जा रही है। जिसमें राज्य के सभी प्रखंड कमिटियों/सभी जिला कमिटियों और प्रदेश कमिटि के सभी पदाधिकारी को शामिल होने का निर्देश दिया गया है। राज्य समिति की इस बैठक में राज्य में कार्यरत 25 हजार जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मुखर होने वाले हैं। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य के विक्रेता भारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, जिसके लिए राज्य सरकार को पहल के साथ न्याय करने की जरूरत है। कहा कि कोरोना अवधि के करोड़ों रूपये की राशि का भुगतान अभी तक कई जिलों में डीलरों को नहीं हो पाया है, सारी व्यवस्था ऑन लाईन होने के कारण भारत सरकार के पेपरलेस करने के निर्देश के बावजूद अफसरशाही इसे लागू होने नहीं दे रही। जिससे विक्रेताओं में आक्रोश है। अनुज्ञप्ति हस्तांतरण किये जाने और 2Gको 4G में परिवर्तित करने के केबिनेट के निर्णय का अभी तक अनुपालन नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसी प्रकार तीन माह से कमीशन का बकाया रहना, कमीशन में दोगुने बृद्धि के वायदे को पूरा नहीं करने जैसे मुद्दों के साथ राज्य खाद्य निगम में डी.एस.डी.की मनमानियों को लेकर राज्य के तमाम विक्रेता आंदोलनरत हो रहे हैं। इन्हीं बिषयों को लेकर राज्य समिति की बृहद बैठक डोरंडा में 2 मार्च को होने जा रही है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई