जिला स्तरीय कार्यशाला में सहकारी समितियों में संचालित योजनाओं की दी गई जानकारी
बलौदाबाजार(डोंगरा)!!, 27 फश्रवरी 2025/कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन नोडल कार्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या रायपुर शाखा बलौदाबाजार में किया गया।
कार्यशाला में सहकारी समितियों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी जिसमें पैक्स कम्प्यूटरीकरण से संबंधित जानकारी एवं एन.सी.डी सी. के पदाधिकारी के द्वारा सहकारी समितियो को एनसीडीसी के माध्यम से फंडिंग पेर्टन की जानकारी एफपीओ का गठन सहकारी समितियों के उन्नयन हेतु दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया।
इसके साथ ही एआईएफ, एएमआई, आरजीएम पीएमएफएचई, नेशनल लाइव स्टाक नेशन की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा किया। जिसमें पैक्स में सामान्य सेवा केन्द्र की भूमिका एवं विकास पर प्रभाव डाला गया। ग्रामीण स्तर पर आनलाईन सेवायें नागरिको को अधिकाधिक प्रदाय करने हेतु समिति प्रबंधको को जानकारी दी गई। कार्यशाला में समिति में नैनो यूरिया एवं डीएपी के उपयोगिता एवं महत्व को बताया तथा नैनो टेक्नालाजी के उपयोग कृषको को करने हेतु प्रेरित करने समिति प्रबंधको को निर्देशित किया गया साथ ही जिले में संचालित 5 विकासंखंड के पैक्स समिति लाहोद, ओडान, हथबंद, बया, गोढी टी में ड्रोन के माध्यम से नैनों यूरिया नैनो डीएपी एवं दवाई छिडकाव का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता ने कार्यशाला में नवीन समिति के पंजीयन व पैक्स कम्प्यूटराईजेशन एव सहकारिता के महत्व के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता एस.के.पाण्डे, नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक जी.एन. साहू, नोडल अधिकारी एवं वरिष्ट सहकारी निरीक्षक डी.के.नेताम, एन.सी.डी.सी. अधिकारी शुभम साहू, सीएससी जिला प्रबंधक रविंद्र वर्मा, इफको देवी यादव सहित जिले के समस्त समिति प्रबंधक उपस्थित रहे।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई