कासगंज के अमांपुर में चल रहा था अवैध नर्सिंग होम, पेट पर बैठकर प्रसूता को दिया फंडल प्रेसर
-नवजात की मौत, प्रसूता की हालत गंभीर होने पर किया गया अलीगतहसीलदार और सीएचसी अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर हॉस्पिटल किया सीज
फोटो 4 कैप्शन: अमांपुर के विनीता हॉस्पिटल को सीज करते सीएचसी अधीक्षक डॉ. संदीप राजपूत एंव तहसीलदार संदीप चौधरी के अलावा अमांपुर थाना पुलिस।
अमृत विचार: अमांपुर में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम में चिकित्सको की बडी लापरवाही सामने आई है। प्रसूता के पेट पर बैठकर महिला नर्सो को फंडल प्रेसर देना महंगा पड़ गया। प्रेसर देने से बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला को अधिक रक्तस्राव हो गया। गंभीर हालत में महिला को अलीगढ मेडिकल कॉलेज को रेफर किया गया है। परिजनों की शिकायत पर पहुंचे सीएचसी अधीक्षक और तहसीलदार की टीम ने नर्सिंग होम को सीज कर दिया है।
गांव कुचलपुर निवासी धर्मेंद्र की 30 वर्षीय पत्नी पूजा गर्भवती थी। बुधवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे लेकर अमांपुर सीएचसी पर पहुंचे। जहां आशा बहु ने पूजा को सीएचसी से निकाल कर विनीता नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया था। पूजा रात नौ बजे बेटे को जन्म दिया। गर्भ से निकलते ही बच्चे की मौत हो गई। प्रसूता की हालत खराब हो गई। अधिक रक्तस्राव होने लगा। नर्सिंग होम में मौजूद स्टॉप के हाथ पॉव फूल गया। महिला को छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने प्रसूता को निकाल कर जिलाअस्पताल पहुंचे। जहां महिला चिकित्सको ने परीक्षण के बाद महिला अत्यधिक हालत को खराब बताते हुए अलीगढ के लिए रेफर कर दिया। धर्मेंद्र की मां कृष्णादेवी का आरोप है कि स्टॉप नर्सो ने पूजा के पेट पर बैठ गई। फंडल प्रेसर देकर जबरदस्ती बच्चे को बाहर निकाला जिससे बच्चे की मौत हो गई। पूजा की हालत बिगडती चली गई। अधिक रक्त बहने लगा। चिकित्सको और नर्सो की लापरवाही है। जिससे उनके बच्चे की मौत हो गई। महिला की भी हालत खराब बनी हुई। इसको लेकर परिजनो ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा काटा। सूचना पर अमांपुर के सीएचसी अधीक्षक संदीप राजपूत और सहावर तहसीलदार संदीप चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने नर्सिंग होम के अभिलेख चेक किए, तो नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था। उन्होंने नर्सिंग होम को सीज कर दिया है। उधर अलीगढ में भी महिला की हालत खराब बताई जा रही है।
विनीता नर्सिंग होम अमांपुर में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई और प्रसूता की हालत खराब हो गई थी। परिजनों ने नर्सिंग होम पर पहुंच कर हंगामा किया था। परिजनों द्वारा जानकारी दी गई। सीएचसी अधीक्षक संदीप राजपूत को भेजकर नर्सिंग होम को सीज करा दिया है। नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। डॉ. राजीव अग्रवाल, सीएमओ। रेफर

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई