आचार संहिता उल्लंघन मामले में सपा सांसद रुचि वीरा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

वाददाता अनूप सारस्वत,
मुरादाबाद। शहर की सपा सांसद रुचि वीरा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गैर जमानती वारंट जारी हो गया है इसी मामले में कांग्रेस नेता असद मुलाई के खिलाफ भी कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है लोकसभा चुनाव के दौरान 8 अप्रैल 2024 को अवर अभियंता शिवमोहन ने नाग़फनी थाने में रुचि वीरा, असद मौलाई, असलम खुर्शीद, नदीम,आदि के खिलाफ आचार संहिता के उलझन की एफआईआर दर्ज कराई थी रुचि वीरा ने बिना परमिशन के जनसभा को संबोधित किया था सभा के लिए प्रशासन से पूर्व में अनुमति नहीं ली गई थी यह मामला अब कोर्ट में चल रहा है कोर्ट में आरोपीयों के खिलाफ आरोप तय होने थे लेकिन रुचि वीरा और असद मलाई कोर्ट में पेश नहीं हुए रूचि वीरा के अधिवक्ता ने गिरफ्तारी स्टे मांगा था लेकिन कोर्ट ने इसको खारिज करते हुए रुचि वीरा और असद मौलाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।