एक महिला एडवोकेट पर एसिड फेकने की घटना सामने आई

संवाददाता अनूप सारस्वत,
मुरादाबाद।शहर में हैरतअंगेज मामला सामने आया है एक महिला एडवोकेट पर एसिड फेकने की घटना सामने आई है घटना जिले की ठाकुर तहसील की है तेजाब फेंकने के दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से छेड़खानी का मुकदमा बताया जा रहा है महिला एडवोकेट की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को नामज़द करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है इस घटना से वकीलों में आक्रोश है घायल महिला एडवोकेट शशिबाला को साथी वकीलों की मदद से तत्काल नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया शशि बाला ने बताया गुरुवार यानी 27 फरवरी की सुबह में करीब 10:30 बजे कचहरी पहुंची थी यहां अपने चेंबर में जा रही थी कि दो युवक पहुंचे जब तक मैं कुछ समझती उन्होंने मेरे ऊपर एसिड फेंक दिया मैंने दोनों युवकों को पहचान लिया है उनके नाम सचिन और नितिन है उनके साथ कुछ और लोग भी थे तेजाब डालते ही आरोपी मौके से फरार हो गए पीड़िता ने बताया कि मैं आरोपी के खिलाफ पहले से दो मुकदमे लड़ रही हूं इसमें दहेज उत्पीड़न और छेड़छाड़ के मामले शामिल है तेज फेंकने की घटना के बाद कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया 10:30 बजे आए तो पता चला कि साथी वकील शशि बाला के ऊपर पीछे से एसिड अटैक किया गया इस दौरान उन्होंने दोनों लोगों को पहचान लिया है हमारे साथी पर जानलेवा हमला किया गया है इस मामले की हम सभी अधिवक्ता कड़ी निंदा करते हैं साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हैं, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल ने बताया पूरी बॉडी पर एसिड से बर्न नहीं है, सेंसेशन बता रहे थे उसका ट्रीटमेंट कर दिया गया है, हेयर के ऊपर एसिड डालने की बात कही गई तो उसे सैंपल लेकर भेज दिया गया है एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपीयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।