गोंडा मेडिकल कॉलेज से गायब मासूम बच्चे को बरामद कर कोतवाली नगर पुलिस ने परिजनों को सौंपा,हो रही है सराहना

थाना वजीरगंज क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि वह अपने 03 वर्षीय बच्चे के साथ दवा कराने जिला अस्पताल गोण्डा आयी हुई थी । जहां से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बच्चे को लेकर चला गया है । वादिनी की तहरीर पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेकर बच्चे की शीघ्र सकुशल बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के नेतृत्व में कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जिसमें आज दिनांक 28.02.2025 को पुलिस टीमों द्वारा किए गए अथक मेहनत एवं प्रयासों उपरांत गायब बच्चे को 24 घण्टे के अन्दर केशवपुर पहाड़वा से सकुशल बरामद किया गया। बच्चे को नियमानुसार उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया । बच्चे को पाकर मां के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी तथा गोण्डा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।