ऑपरेशन के लिए मरीज को समर्पण एक नेक पहल संस्था के द्वारा रक्त उपलब्ध कराई गई l

[6:43 pm, 28/2/2025] press: धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती 40 वर्षीय मरीज दुलाल महतो के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने तत्काल ए पॉजिटिव रक्त व्यवस्था करने की बात मरीज के परिजन से कहा क्योंकि मरीज शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत कम हो गई थी इसकी सूचना परिजन ने सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान को देते हुए रक्त उपलब्ध कराने का आग्रह किया जिसे तुरंत स्वीकार करते हुए श्री चौहान ने धनबाद श्रीनिवास ब्लड सेंटर के प्रबंधक आशुतोष झा से बात कर मरीज के लिए तत्काल रक्त प्रदान करने का अनुरोध किया जिसके कुछ ही देर पश्चात मरीज के रक्त प्रदान कर दी गई l
संस्था के द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करा कर जीवनदान देने का कार्य किया जा रहा हैं जो जनहित के किए एक बहुत बड़ी पहल हैं l