मजदूरों के आगे झुका एमपीएल प्रबंधन, यदि 8 तारीख को नहीं हुई सकारात्मक वार्ता तो 9 तारीख से पुनः मजदूर करेंगे अनिश्चितकालीन गेट जाम

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत निरसा में एमपीएल प्रबंधन द्वारा संविदा मजदूरों की वेतन वृद्धि समेत चार सूत्री मांगों को लेकर अपनाई जा रही ढुलमुल नीति के खिलाफ मजदूरों ने शुक्रवार की अहले सुबह से ही एमपीएल का गेट जाम कर दिया ओर एमपीएल प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की लगभग 12 बजे एमपीएल प्रबंधन की तरफ से आगामी 8 मार्च को वार्ता के लिए लिखित आश्वाशन दिया गया जानकारी देते हुए जिप सदस्य संजय सिंह एवं मजदूर नेता श्यामाकांत पांडे ने बताया कि यदि 8 तारीख को प्रबंधन की तरफ से सकारात्मक वार्ता नहीं होती है और मजदूरों की मांगों को नहीं माना जाता है तो 9 तारीख से पुनः MPL का अनिश्चितकाल के लिए गेट जाम कर दिया जाएगा जिसकी पूरी जवाबदेही MPL प्रबंधन की होगी