उप मुख्यमंत्री अरुण साव में नपं. पूर्व अध्यक्ष डॉ. शांति कुमार कैवर्त्य के आग्रह पर भरी हांमी

शिवरीनारायण।छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, धार्मिक व्यापारिक नगरी तथा श्री राम वन गमन पर्यटन परिपथ के मुख्य केंद्र बिन्दु शिवरीनारायण में माघी पूर्णिमा मेला के अवसर पर 23 फरवरी 2025 को शिवरीनारायण महोत्सव शुभारंभ के मुख्य अभ्यागत छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से नगर के पावन धरा आनंदम-धाम में नगर के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।
भेंट के दौरान नगर पंचायत शिवरीनारायण के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शांति कुमार कैवर्त्य के आग्रह पर शिवरीनारायण में माता शबरी शासकीय महाविद्यालय खोलने तथा धार्मिक स्थलों को धार्मिक- पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी ” प्रसाद-योजना ” में इस धर्म धरा शिवरीनारायण को शामिल करने की उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने हांमी भरी।
प्रतिनिधि मंडल ने इस मौके पर उप मुख्यमंत्री साव को धर्म-धरा शिवरीनारायण में शराब की अवैध बिक्री पर पाबंदी लगाने बाबत नागरिकों की हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन सौंपते हुए शराब माफियाओं पर कठोरता से कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है।
आनंदम धाम में इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. कैवर्त्य सहित नगर विकास के हितचिंतक गिरीश केसरवानी, शिवरीनारायण महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल, पवन सुल्तानिया राजेश अग्रवाल, ईश्वरी केसरवानी, खगेंद्र केसरवानी, नीरज केसरवानी, भूपेंद्र दुबे, अरुण प्रभुवा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।