गौतम गंभीर पर उठ रहे हैं सवाल, किन चुनौतियां से अब है सामना?
इंग्लैंड ने ओमान को आसानी से हरा दिया है. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने ओमान को 101 गेंद रहते करारी शिकस्त दी. वहीं, इस जीत के बाद इंग्लैंड की सुपर-8 राउंड में खेलने की उम्मीदें जिंदा हैं.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 13.2 ओवर में 47 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने महज 3.1 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह अंग्रेजों को 8 विकेट से आसान जीत मिली, लेकिन क्या इस जीत के बाद इंग्लैंड सुपर-8 राउंड में पहुंच जाएगा?
अब अंग्रेजों का सुपर-8 राउंड में खेलना तय है!
दरअसल, ओमान के खिलाफ जीत के बाद इंग्लैंड की राहें आसान हो गई है. अब इंग्लैंड के 3 मैचों में 3 प्वॉइंट्स हो गए हैं. हालांकि, इसके बावजूद वह अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर काबिज है. इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बाद स्कॉटलैंड 3 मैचों में 5 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है.
अब स्कॉटलैंड को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है, जबकि इंग्लैंड को नमीबिया के साथ खेलना है. अगर स्कॉटलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिलती है और नमीबिया के खिलाफ इंग्लैंड जीत जाती है तो इंग्लैंड का सुपर-8 राउंड में पहुंचना तय हो जाएगा.
तो फिर दोनों टीमों के 5-5 प्वॉइंट्स होंगे, लेकिन…
दरअसल, अगर ऐसा हुआ तो दोनों टीमों के बराबर 5-5 प्वॉइंट्स होंगे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड अगले राउंड में पहुंच जाएगी. क्योंकि आज इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ 101 गेंद पहले जीत दर्ज कर अपना नेट रन रेट शानदार कर लिया है. अब इंग्लैंड का नेट रन रेट +3.081 हो गया है. लिहाजा, नमीबिया के खिलाफ इंग्लैंड को महज जीत की दरकार होगी. वहीं, स्कॉटलैंड के लिए राहें आसान नहीं होगी. स्कॉटलैंड को सुपर-8 राउंड में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराना होगा.

आज का एक्सप्लेनर:NFL के बाद दुनिया की सबसे अमीर लीग है IPL; क्या है इसका बिजनेस मॉडल, जिससे होती है अरबों की कमाई
इंपैक्ट फीचर:स्टार्टअप महाकुंभ का दूसरा संस्करण 3 से 5 अप्रैल तक दिल्ली में, दुनिया में इनोवेशन का सबसे बड़ा शोकेस
पंजाब ने बनाया अपना दूसरा हाईएस्ट टोटल:अय्यर का कप्तानी डेब्यू पर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर, मैक्सवेल रिव्यू न लेने पर हुए आउट; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स
वैशाख के शानदार डेथ ओवर्स ने दिलाई पंजाब को जीत
प्रतियोगिता में एमपीएस उपविजेता आसिया बेस्ट प्लेयर
भारत की जीत के जुलूस के दौरान पथराव:MP के महू में दो पक्ष भिड़े, दुकान-गाड़ियां फूंकीं; पुलिस का लाठीचार्ज, सेना ने मोर्चा संभाला
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई