अलवर में कॉलेज स्टूडेंट पर 8 कुत्तों ने किया अटैक,VIDEO:सड़क पर गिराया, जगह-जगह काटा; परिवार बोला- महिला टीचर के कारण हुआ हमला
राजस्थान में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल है। अलवर में एक कॉलेज स्टूडेंट पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। उसे सड़क पर गिराया और शरीर पर जगह-जगह काट लिया। परिवार को आरोप है कि हमला एक महिला सरकारी टीचर के कारण हुआ है।
वो गली के कुत्तों को खाना देती है इस कारण यहां कुत्तों का झुंड बढ़ता जा रहा है। स्टूडेंट पर 8 कुत्तों ने अटैक किया था। घटना शुक्रवार (7 मार्च) शाम करीब 6 बजे जेके नगर की है।
अलवर के नजदीक खैरथल में भी करीब दो महीने पहले कुत्तों के हमले में 6 बच्चे घायल हो गए थे। इनमें एक नाबालिग बच्ची की मौत भी हो गई थी।
सबसे पहले- 4 तस्वीरों मेंं देखें कुत्तों ने कैसे किया अटैक…




20 सेकेंड में दो-तीन बार किया अटैक
फिजियोथेरेपी की स्टूडेंट नव्या गुप्ता (18) शुक्रवार शाम को घर के पास ही मोबाइल पर बात कर रही थी। उससे करीब 20 मीटर दूर एक महिला सरकारी टीचर 8 आवार कुत्तों को खाना खिला रही थी।
अचानक ही सारे कुत्तों नव्या की ओर भागे और उसे घेरकर अटैक कर दिया। नव्या जोर-जोर से चिल्लाई और उन्हें भगाने की कोशिश भी। लेकिन कुत्तों के झुंड ने नव्या को कपड़ों से घसीटते हुए नीचे गिरा दिया और काट लिया।
नव्या ने बताया कि उसके हाथ-पैर और शरीर के दूसरे हिस्सों पर कुत्तों के पंजों और दांत के निशान हैं। स्टूडेंट ने बताया कि झुंड ने रुक-रुककर दो-तीन बार हमला किया।

नव्या ने बताया कि गली में अक्सर आवारा कुत्ते आते-जाते लोगों के पीछे भागते हैं। इसलिए बाहर निकलने में हमेशा डर बना रहता है।
अब घर के बाहर निकलने से भी डर रही
नव्या के पिता मिट्ठन लाल गुप्ता ने बताया कि नव्या कुत्तों के हमले से इतना डर गई कि घर में अपनी मां का और मेरा हाथ पकड़ कर बैठी है। उसका 15 मार्च को प्रैक्टिकल एग्जाम भी है। इस हमले के बाद वह घर के बाहर जाने से भी डर रही है। परिवार का कहना है गली में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक महिला टीचर उन्हें खाना खिलाती है इसलिए यहां कुत्ते हमेशा घूमते रहते हैं। कुत्तों को पकड़ने के लिए कई बार शिकायत भी की है, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ है।

लोगों का कहना है कि इसी महिला (सलवार सूट पहने) के कारण यहां कुत्ते जमा होते हैं। घटना के बाद गुस्साए परिवार ने उसकी स्कूटी भी गिरा दी।
पार्षद बोले-कुत्ते पहले भी कई लोगों पर कर चुके हैं अटैक
पार्षद हेतराम यादव ने कहा कि इस कॉलोनी में कुत्तों ने पहले भी कई लोगों पर हमला किया है। पुष्पा गुप्ता नाम की महिला जो सरकारी टीचर भी है। वह आवारा कुत्तों के लिए खाने के लिए लाती है। उनको पालने की बात भी कहती है। यही कुत्ते हमला करते हैं। ये छात्रा मुश्किल से बची है। यदि आस-पास के लोग कुत्तों को नहीं भगाते तो उसे बचाना मुश्किल था। हमले के दौरान सरकारी टीचर भी वहीं थी। नगर निगम को कई बार शिकायत भी की है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।
बच्ची की हुई थी मौत, अंतड़ियां बाहर निकलीं
अलवर के नजदीक खैरथल के किरवरी में 22 जनवरी को आवारा कुत्तों के हमले में एक 7 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। इसी गांव के कुल 6 बच्चों पर कुत्तों ने हमला किया था। ग्रामीणों ने बताया था कि आवारा कुत्तों के डर से बच्चों ने घर से ही बाहर निकलना बंद कर दिया था। एक बच्चे को तो कुत्ते घर के बाहर से ही घसीटते हुए ले गए थे।